अपडेटेड 31 January 2026 at 07:37 IST

Border 2 vs Mardaani 3 Box Office Collection: 'बॉर्डर 2' की थमी रफ्तार, पहले ही दिन लड़खड़ाई 'मर्दानी 3', जानिए शुक्रवार को कौन सी फिल्म ने की कितनी कमाई

Border 2 vs Mardaani 3 Box Office Collection: शुक्रवार को सनी देओल की फिल्म की कमाई में गिरावट दर्ज की गई है। वहीं बात करें रानी मुखर्जी की फिल्म मर्दानी 3 के बॉक्स ऑफिस की, तो पहले दिन की कमाई ही सिंगल डिजिट में देखी गई है। आइए जानते हैं दोनों फिल्मों का टोटल कलेक्शन।

Follow :  
×

Share


Border 2 vs Mardaani 3 Box Office Collection | Image: X

Border 2 vs Mardaani 3 Box Office Collection: सनी देओल की फिल्म बॉर्डर 2 को रिलीज हुए एक हफ्ता पूरा हो चुका है, जबकि रानी मुखर्जी की मर्दानी 3 ने 30 जनवरी को बॉक्स ऑफिस पर दस्तक दी है। एक तरफ, जहां बॉर्डर 2 अब भी बॉक्स ऑफिस पर मजबूत पकड़ बनाए हुए है, वहीं मर्दानी 3 पहले दिन दर्शकों को सिनेमाघरों तक खींचने में खास कामयाब नहीं हो पाई है। दोनों फिल्मों के कलेक्शन और ऑक्यूपेंसी के आंकड़े सामने आ चुके हैं। आइए जानते हैं कितना हुआ शुक्रवार को कलेक्शन।

बॉर्डर 2 की कमाई में दिखी गिरावट

बॉर्डर 2 ने पहले हफ्ते में शानदार कमाई करते हुए कुल 224.25 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है। हालांकि, आठवें दिन फिल्म की रफ्तार थोड़ी धीमी पड़ती नजर आई। sacnilk.com की शुरुआती रिपोर्ट के मुताबिक, बॉर्डर 2 ने आठवें दिन 11 करोड़ रुपये की कमाई की है। अगर सातवें दिन की बात करें तो फिल्म ने 11.25 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था, ऐसे में आठवें दिन हल्की गिरावट दर्ज की गई है।

बॉर्डर 2 डे-वाइज कलेक्शन

डे 1: 30 करोड़
डे 2: 36.5 करोड़
डे 3: 54.5 करोड़
डे 4: 59 करोड़
डे 5: 20 करोड़
डे 6: 13 करोड़
डे 7: 11.25 करोड़
डे 8: 11 करोड़

मर्दानी 3 की ओपनिंग रही फीकी

रानी मुखर्जी की मर्दानी 3 से रिलीज से पहले ही काफी उम्मीदें थीं, लेकिन पहले दिन के आंकड़े कुछ और ही कहानी बयां कर रहे हैं। शुरुआती रिपोर्ट के अनुसार, मर्दानी 3 ने पहले दिन महज 3.81 करोड़ रुपये की कमाई की है। यह कलेक्शन मर्दानी फ्रेंचाइजी की पिछली फिल्मों के लगभग बराबर जरूर है, लेकिन बड़ी ओपनिंग की उम्मीदों पर खरा नहीं उतर सका।

फिल्म मर्दानी के पहले पार्ट्स का कैसा था ओपनिंग डे का कलेक्शन

साल 2014 में रिलीज हुई मर्दानी ने पहले दिन 3.40 करोड़ रुपये कमाए थे। वहीं, 2019 में आई मर्दानी 2 ने ओपनिंग डे पर 3.80 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था। ऐसे में मर्दानी 3 का पहला दिन इन दोनों फिल्मों के आसपास ही रहा।

यह भी पढ़ें: इस दिन सिनेमाघरों में दस्तक देगी राजामौली की 'वाराणसी', रिलीज डेट अनाउंस

Published By : Kirti Soni

पब्लिश्ड 31 January 2026 at 07:37 IST