अपडेटेड 21 January 2026 at 10:01 IST
Border 2: बहुत हो गया ‘धुरंधर’, अब बड़े पर्दे पर होगा सनी देओल का धमाल! डिस्ट्रीब्यूटर ने बनाया मास्टर प्लान
Border 2: सनी देओल और वरुण धवन की फिल्म 'बॉर्डर 2' 23 जनवरी को रिलीज होने वाली है। इसकी एडवांस बुकिंग रविवार को ही शुरू हो चुकी है जिसमें अबतक करोड़ों के टिकट धड़ाधड़ बिक चुके हैं।
Border 2: सनी देओल और वरुण धवन की फिल्म ‘बॉर्डर 2’ इस शुक्रवार यानि 23 जनवरी को रिलीज होने वाली है। इसकी एडवांस बुकिंग रविवार को ही शुरू हो चुकी है जिसमें अबतक करोड़ों के टिकट धड़ाधड़ बिक चुके हैं। थिएटर में इतने दिन से रणवीर सिंह की फिल्म ‘धुरंधर’ का ही कब्जा देखने को मिल रहा था लेकिन अब उसे सिंहासन से हटाने की ‘बॉर्डर 2’ ने तैयारी कर ली है।
‘धुरंधर’ की कमाई अब एक करोड़ के आसपास सिमटने लगी है। धीरे-धीरे इसका जादू कम होता जा रहा है। ऐसे में फिल्म ‘बॉर्डर 2’ की टाइमिंग परफेक्ट है। फिल्म के ड्रिस्ट्रीब्यूटर ने भी इसकी स्क्रीनिंग के लिए एक मास्टर प्लान बनाया है।
‘बॉर्डर 2’ के डिस्ट्रीब्यूटर ने बनाया बड़ा प्लान
बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट की माने तो, व्यापार सूत्रों ने बताया है कि ‘बॉर्डर 2’ के डिस्ट्रीब्यूटर ने सिंगल स्क्रीन सिनेमाघरों में दो हफ्ते के लिए सभी शो बुक करने की रीक्वेस्ट की है। वहीं मल्टी-स्क्रीन थिएटर में केवल एक हफ्ते के लिए ‘बॉर्डर 2’ के सारे शो दिखाए जाएंगे।
दो स्क्रीन वाले सिनेमाघरों में भी, डिस्ट्रीब्यूटर ने थिएटर मालिकों से ‘बॉर्डर 2’ के लिए सभी शो देने को कहा है। तीन स्क्रीन वाले सिनेमाघरों में हर दिन 12 शो चलाने पड़ेंगे। चार, पांच और छह स्क्रीन वाले मल्टीप्लेक्स को 14, 16 और 18 शो हर दिन दिखाने होंगे। वहीं, सात या उससे ज्यादा वाले सिनेमाघरों के लिए हर दिन 20 शो दिखाना अनिवार्य है।
रिपोर्ट में आगे लिखा है कि “बॉर्डर 2 की अवधि 3 घंटे 19 मिनट है। इसका मतलब है कि ज्यादातर सिनेमाघरों में दोनों शो के बीच का गैप चार घंटे होगा। अगर ‘बॉर्डर 2’ के हर दिन 4 शो दिखाए जाते हैं, तो यह कहा जा सकता है कि तीन स्क्रीन वाले सिनेमाघर भी ‘बॉर्डर 2’ के लिए ही अपने सभी शो रखेंगे और कोई अन्य फिल्म नहीं दिखाएंगे।”
एडवांस बुकिंग में ‘बॉर्डर 2’ का धमाल
बात करें ‘बॉर्डर 2’ की एडवांस बुकिंग रिपोर्ट की, तो अबतक सनी देओल स्टारर वॉड ड्रामा ने 1,04,390 टिकट बेच दिए हैं जिसके बाद इसकी कमाई का आंकड़ा 3.34 करोड़ रुपये तक पहुंच चुका है। ट्रेड ऐनालिस्ट का मानना है कि ‘बॉर्डर 2’ की बॉक्स ऑफिस पर 40 करोड़ रुपये से धमाकेदार शुरुआत हो सकती है।
Published By : Sakshi Bansal
पब्लिश्ड 21 January 2026 at 10:01 IST