अपडेटेड 29 December 2025 at 16:30 IST
Border 2: रोंगटे खड़े हो गए… 28 साल बाद ‘घर कब आओगे’ को सुनकर नम हुईं फैंस की आखें, इस दिन रिलीज होगा पूरा गाना
Ghar Kab Aaoge Teaser: सनी देओल की मोस्ट अवेटिड फिल्म 'बॉर्डर 2' अगले साल 23 जनवरी को रिलीज हो रही है। इससे पहले 'संदेशे आते हैं' के रीक्रिएटेड वर्जन 'घर कब आओगे' का टीजर जारी कर दिया गया है।
Ghar Kab Aaoge Teaser: सनी देओल की मोस्ट अवेटिड फिल्म 'बॉर्डर 2' अगले साल 23 जनवरी को रिलीज हो रही है। रिलीज में कुछ ही दिन बचे हैं लेकिन उससे पहले मेकर्स ने फ्रेंचाइजी के आइकॉनिक गाने 'संदेशे आते हैं' के रीक्रिएटेड वर्जन 'घर कब आओगे' का टीजर जारी कर दिया है जिसे देख फैंस की आंखें नम हो गई हैं।
'संदेशे आते हैं' के बिना 'बॉर्डर 2' अधूरी होती। ऐसे में मेकर्स ने फिल्म की भावनाओं को बरकरार रखते हुए इस गाने को नए अंदाज में पेश करने का फैसला किया है। हालांकि, सेंसर बोर्ड के आदेश पर इसका नाम बदलकर 'घर कब आओगे' रख दिया गया है।
'बॉर्डर 2' के गाने 'घर कब आओगे' का टीजर रिलीज
'बॉर्डर 2' के मेकर्स ने सोमवार को गाने 'घर कब आओगे' की एक छोटी सी झलक दिखाते हुए टीजर जारी कर दिया है। इस 46 सेकंड की क्लिप से ही फैंस को समझ आ गया कि इस बार भी ये गाना उन्हें खूब रुलाने वाला है। इस टीजर के जरिए मेकर्स ने खुलासा किया है कि रीक्रिएटेड वर्जन 'घर कब आओगे' को सोनू निगम के साथ साथ अरिजीत सिंह, विशाल मिश्रा और दिलजीत दोसांझ जैसे सिंगर्स ने भी आवाज दी है।
साथ ही इस टीजर में 'बॉर्डर 2' के मेकर्स ने 'घर कब आओगे' गाने को ‘भारतीय सिनेमा का सबसे बड़ा म्यूजिक कॉलेबोरेशन’ भी करार दिया है। जहां ओरिजिनल गाने को अनु मलिक ने कंपोज किया था जबकि दिल छूने वाले बोल जावेद अख्तर ने लिखे थे, वही इसे नए अंदाज में मिथुन ने पेश दिया है और इस बार लिरिक्स लिखने की जिम्मेदारी मनोज मुंतशिर शुक्ला को दी गई है।
'घर कब आओगे' का टीजर देख खड़े हुए रोंगटे
अब फैंस 'घर कब आओगे' गाने के रिलीज होने का इंतजार नहीं कर पा रहे। ये पूरा गाना 2 जनवरी 2026 को रिलीज होने वाला है। इसे लोंगेवाला में आधिकारिक तौर पर रिलीज किया जाएगा। ये गाना तनोट माता मंदिर और बबलियां में सीमा सुरक्षा बल (BSF) की मौजूदगी में इवेंट के जरिए पेश किया जाएगा।
अब टीजर सुनकर ही लोगों का उत्साह सातवें आसमान पर पहुंच गया है। लोग लगातार सोशल मीडिया के जरिए गाने पर रिएक्ट कर रहे हैं। किसी ने लिखा- ‘28 साल बाद ये गाना फिर से सुनकर रोंगटे खड़े हो गए’। तो दूसरा लिखता है- ‘उम्मीद है कि इस गाने में भी वही इमोशन हो जो ओरिजिनल गाने में थे’। तीसरे यूजर ने अरिजीत सिंह को सुनने के लिए बेकरारी दिखाई। बहुत से फैंस इस टीजर को देख नॉस्टैल्जिक भी हो गए हैं और 28 साल पुराने दिनों में पहुंच गए हैं।
Published By : Sakshi Bansal
पब्लिश्ड 29 December 2025 at 16:30 IST