अपडेटेड 9 January 2026 at 17:33 IST
Border 2 New Song: 'बॉर्डर 2' का नया गाना 'इश्क दा चेहरा' रिलीज, जंग के बीच दिखी सैनिकों की प्यार की कहानी, फैंस हो रहे इमोशनल
Border 2 New Song: 'बॉर्डर 2' का नया गाना 'इश्क दा चेहरा' रिलीज हो गया है। इस गाने में जंग के बीच सैनिकों के प्यार की कहानी दिखाई गई है, जिसे देखकर फैंस काफी भावुक हो गए हैं।
Border 2 New Song: सनी देओल, दिलजीत दोसांझ, वरुण धवन और अहान शेट्टी की फिल्म 'बॉर्डर 2' का इंतजार लगातार बढ़ता ही जा रहा है। मेकर्स एक के बाद एक फिल्म से जुड़े कंटेंट रिलीज कर रहे हैं, जिससे दर्शकों की एक्साइटमेंट और भी बढ़ती ही जा रही है। अब फिल्म का नया गाना 'इश्क दा चेहरा' रिलीज कर दिया गया है, जो जंग की पृष्ठभूमि में पनपते प्यार और जज्बातों की खूबसूरत झलक को दिखा रहा है।
'इश्क दा चेहरा' गाने में दिखी प्यार की कहानी
'इश्क दा चेहरा' एक सॉफ्ट और इमोशनल रोमांटिक सॉन्ग है, जो 'बॉर्डर 2' की इमोशनल लेयर को सामने लेकर आया है। यह गाना जंग के शोर से हटकर सैनिकों के दिलों तक पहुंचता है और उन रिश्तों को दिखाता है, जो उन्हें मोर्चे पर मजबूती देते हैं। प्रेम, तड़प और उम्मीद से भरा यह गाना फिल्म की कहानी में एक शांत और असरदार मोड़ से होकर गुजरता है।
किरदारों और उनके रिश्तों की झलक
म्यूजिक वीडियो में सनी देओल और मोना सिंह, वरुण धवन और मेधा राणा, दिलजीत दोसांझ और सोनम बाजवा, अहान शेट्टी और अन्या सिंह के बीच के काफी इमोशनल पल दिखाए गए हैं। हर कपल अपने-अपने अंदाज में बिना शर्त के प्यार और मजबूत रिश्तों की कहानी बयां करती नजर आ रहे हैं।
सचेत-परंपरा और कौसर मुनीर ने चलाया म्यूजिक का जादू
'इश्क दा चेहरा' को मशहूर म्यूजिक जोड़ी सचेत-परंपरा ने कंपोज किया है। गाने के बोल कौसर मुनीर ने लिखे हैं, जो सीधे दिल को छू रहे हैं। इस गाने को दिलजीत दोसांझ, परंपरा टंडन और सचेत टंडन ने अपनी आवाज दी है। 'इश्क दा चेहरा' 'बॉर्डर 2' का दूसरा गाना है। इससे पहले 'घर कब आओगे' रिलीज किया गया था, जिसे दर्शकों से जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला है। उस गाने में सोनू निगम, अरिजीत सिंह, रूप कुमार राठौड़, विशाल मिश्रा और दिलजीत दोसांझ जैसे बड़े सिंगर्स की आवाज सुनने को मिल रही है।
दिलजीत दोसांझ ने शेयर किया खास पोस्ट
गाने की रिलीज के बाद दिलजीत दोसांझ ने म्यूजिक वीडियो की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर कीं हैं। उन्होंने लिखा कि 'बॉर्डर 2' दुनियाभर में 23 जनवरी 2026 को रिलीज होने जा रही है और 'इश्क दा चेहरा' गाना और वीडियो अब सभी के लिए आ गया है। दिलजीत का यह पोस्ट तेजी से वायरल हो रहा है।
कब रिलीज होगी 'बॉर्डर 2'
अनुराग सिंह के निर्देशन में बनी 'बॉर्डर 2' में सनी देओल, वरुण धवन, दिलजीत दोसांझ, अहान शेट्टी, मोना सिंह, मेधा राणा, सोनम बाजवा और अन्या सिंह जैसे कलाकार अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे। फिल्म को गुलशन कुमार और टी-सीरीज, जेपी दत्ता की जेपी फिल्म्स के सहयोग से प्रस्तुत कर रहे हैं। भूषण कुमार, कृष्ण कुमार, जेपी दत्ता और निधि दत्ता द्वारा प्रोड्यूस की गई यह फिल्म 23 जनवरी 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
Published By : Kirti Soni
पब्लिश्ड 9 January 2026 at 17:33 IST