अपडेटेड 9 August 2024 at 08:29 IST

सीजन बेस्ट परफॉर्मेंस… नीरज चोपड़ा ने भारत को दिलाया सिल्वर तो बॉलीवुड में जश्न, सिलेब्स दे रहे बधाई

Neeraj Chopra: नीरज चोपड़ा ने 89.45 मीटर भाला फेंककर सिल्वर अपने नाम कर लिया है। अब बॉलीवुड कलाकार देश के गोल्डन बॉय को बधाई दे रहे हैं।

undefined | Image: undefined

Neeraj Chopra: नीरज चोपड़ा ने एक बार फिर जैवलिन थ्रो में इतिहास रच दिया है। उन्होंने लगातार दूसरी बार ओलंपिक खेलों में मेडल जीत लिया है। इस साल उन्होंने सिल्वर मेडल अपने नाम किया है जिसके बाद से देशभर में जश्न का माहौल है। बॉलीवुड सितारे भी भारत के गोल्डन बॉय को बधाई दे रहे हैं।

अभिषेक बच्चन और मलाइका अरोड़ा जैसे कलाकार कल पेरिस में हुए मुकाबले को देखने गए थे। उन्होंने नीरज चोपड़ा का मैजिक लाइव देखा और सोशल मीडिया के जरिए इसकी झलक भी अपने फैंस को दिखाई है।

नीरज चोपड़ा की जीत से झूम उठा बॉलीवुड

मलाइका अरोड़ा ने पेरिस में नीरज चोपड़ा को लाइव भाला फेंकते हुए देखा था। उन्होंने अपनी इंस्टा स्टोरी में खिलाड़ी की एक छोटी सी वीडियो क्लिप भी शेयर की है जिसमें वह तिरंगा लेकर भागते दिख रहे हैं। इसके साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा- मेरे भारत के लिए कितना प्राउड मूमेंट है। और इसे लाइव देखना। 

उनके अलावा, विक्की कौशल ने भी नीरज चोपड़ा की एक फोटो अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर की है और इसके साथ लिखा- सीजन का बेस्ट परफॉर्मेंस। आप हमेशा हमें प्राउड फील करवाते हो भाई। वहीं साउथ से लेकर हिंदी सिनेमा तक अपने टैलेंट से धमाका मचाने वाले आर माधवन ने लिखा कि क्या शानदार मैच था।

उन्होंने आगे 92.97 मीटर थ्रो के साथ ओलंपिक रिकॉर्ड बनाने के लिए पाकिस्तान के अरशद नदीम को बधाई दी जिन्हें गोल्ड मेडल मिला है और बाद में नीरज को सराहते हुए लिखा कि उन्हें सिल्वर जीतने पर बधाई। आज स्पोर्ट्स जीत गया। 

पेरिस ओलंपिक में नीरज चोपड़ा ने रचा इतिहास

इस साल नीरज चोपड़ा गोल्ड मेडल जीतने से चूक गए लेकिन अपना बेस्ट थ्रो 89.45 मीटर फेंककर सिल्वर अपने नाम कर लिया। बात करें ब्रॉन्ज मेडल की तो ये ग्रेनेडिया के एंडरसन पीटर्स ने 88.54 मीटर थ्रो के साथ जीता है। 

नीरज चोपड़ा ने इसके साथ ही ओलंपिक के इतिहास में हमेशा के लिए अपना नाम भी दर्ज करवा लिया है। वो लगातार दो बार ओलंपिक मेडल जीतने वाले भारत के चौथे एथलीट बन गए हैं। उनसे पहले सुशील कुमार, पीवी सिंंधु और इसी ओलंपिक में मनु भाकर ने ये कारनामा किया था।

ये भी पढ़ेंः नीरज चोपड़ा के सिल्वर जीतने पर बोलीं मां- मेरा बेटा चोटिल था, हमारे लिए तो ये भी गोल्ड है…. VIDEO

Published By : Sakshi Bansal

पब्लिश्ड 9 August 2024 at 08:15 IST