अपडेटेड 29 June 2023 at 22:14 IST
Bollywood की ये 5 Spy Thriller फिल्में, जिसे बार-बार देखने का मन करेगा
इस आर्टिकल में हम आपसे कुछ ऐसी फिल्मों के बारे में बात करेंगे, जिन्हें मानसून के इस मौसम में आप बार-बार देखने से नहीं थकेंगे।
Spy Thriller Movies: स्पाई थ्रिलर हमेशा से इंडियन सिनेमा का एक अहम हिस्सा रहा है। पिछले कुछ सालों में बॉलीवुड में कई ऐसी फिल्में बनीं हैं, जिन्होंने दर्शकों की महफिल लूट ली है। ये फिल्में हमें एक ऐसी यात्रा पर ले जाती हैं, जहां आप एक्टर्स के शानदार एक्टिंग के साथ दमदार कहानी से रूबरू होते हैं।
इस आर्टिकल में हम आपसे कुछ ऐसी ही फिल्मों के बारे में बात करेंगे, जिन्हें मानसून के इस मौसम में आप बार-बार देखने से नहीं थकेंगे।
'राजी'
हरिंदर सिंह सिक्का के नॉवेल 'कॉलिंग सहमत' पर आधारित मेघना गुलजार की निर्देशित यह फिल्म एक युवा कश्मीरी लड़की सहमत खान (आलिया भट्ट) की इंस्पायरिंग कहानी है, जो एक पाकिस्तानी सेना अधिकारी (विक्की कौशल) इकबाल सैयद से शादी करती है। एक भारतीय जासूस के रूप में पाकिस्तान गए। सहमत का पाकिस्तान से महत्वपूर्ण जानकारी इकट्ठा करके अपने देश की सहायता करने का दृढ़ संकल्प इस फिल्म को देखने लायक बनाता है। यह फिल्म OTT प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो पर उपलब्ध है।
'बेबी'
नीरज पांडे की निर्देशित 'बेबी' 2015 में रिलीज हुई थी। इस फिल्म में अक्षय कुमार, अनुपम खेर और राणा दग्गुबाती ने मुख्य भूमिकाएं निभाई थीं। यह फिल्म स्पाई डिपार्टमेंट के अफसर के दूसरे देश में एक आतंकवादी संगठन के प्रमुख का पता लगाने और उसे वापस लाने के इर्द-गिर्द घूमती है। इस फिल्म को अब तक की सबसे बेहतरीन बॉलीवुड जासूसी थ्रिलर में से एक माना जाता है। इसे आप डिज्नी+हॉटस्टार OTT प्लेटफॉर्म पर देख सकते हैं।
'मिशन मजनू'
सिद्धार्थ मल्होत्रा और रश्मिका मंदाना अभिनीत जासूसी थ्रिलर फिल्म 'मिशन मजनू' OTT प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर इसी महीने रिलीज हुई है। शांतनु बागची की निर्देशित इस फिल्म को दर्शकों से मिलीजुली प्रतिक्रिया मिली। 1970 के दशक की कहानी पर आधारित, 'मिशन मजनू' एक देशभक्ति थ्रिलर है। इस फिल्म के सेंटर में एक प्रेम कहानी है, जो पाकिस्तान के परमाणु हमले की योजना को विफल करने के उद्देश्य से भारत के सबसे गुप्त ऑपरेशनों में से एक को चित्रित करती है।
'बेल बॉटम'
फिल्म 2021 में रिलीज हुई थी। जब एक फ्लाइट को आतंकवादियों ने हाईजैक कर लिया है, तो एक अंडरकवर एजेंट अंशुल मल्होत्रा (अक्षय कुमार) बंधक बनाए गए यात्रियों को बचाने के लिए मिशन पर निकलता है। कहानी इसी रेस्क्यू ऑपरेशन पर आधारित है। इसमें वानी कपूर, लारा दत्ता, हुमा कुरैशी और मामिक सिंह ने शानदार काम किया है। फिल्म OTT प्लेटफॉर्म प्राइम वीडियो पर उपलब्ध है।
'नाम शबाना'
2017 में रिलीज हुई इस फिल्म को शिवम नायर और नीरज पाण्डेय ने निर्देशित किया है। इसमें शबाना खान (तापसी पन्नू) के जासूस बनने की कहानी को दर्शाया गया है। जहां शबाना खान को छेड़ रहे कुछ गुंडों के साथ झगड़े में उसके ब्वॉयफ्रेंड की मौत हो जाती है। बाद में, शबाना को एक कॉल आती है, जिसमें उसे हत्या का बदला लेने के लिए मदद की पेशकश की जाती है, बशर्ते वह खुफिया एजेंसी में शामिल होने के लिए सहमत हो। इस फिल्म को आप OTT प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं।
Published By : Nripendra Singh
पब्लिश्ड 29 June 2023 at 22:14 IST




