अपडेटेड 13 February 2024 at 22:13 IST

कमरे में पंखे से लटका मिला बॉलीवुड सिंगर का शव, कंगना रनौत के साथ भी कर चुकी हैं काम

Mallika Rajput सिंगर के साथ एक एक्ट्रेस भी रह चुकी हैं। उन्होंने कंगना रनौत की साल 2014 में आई फिल्म 'रिवॉल्वेर रानी' में काम किया।

Follow :  
×

Share


सिंगर मल्लिका राजपूत की मौत | Image: Instagram

Mallika Rajput Death: एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री से एक दुखद खबर सामने आई है। यूपी के सुल्तानपुर में सिंगर विजय लक्ष्मी उर्फ मल्लिका राजपूत का शव मिला है। गायिका की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हुई है।

जानकारी के अनुसार मंगलवार (13 फरवरी) को मल्लिका राजपूत का शव पंखे से लटका हुआ मिला। पुलिस इस मामले को सुसाइड का मानकर चल रही है। हालांकि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मल्लिका की मौत की असल वजह साफ हो पाएगी। 

पुलिस आत्महत्या का बता रही मामला

मल्लिका की मौत पर कई तरह के सवाल उठ रहे हैं। सिंगर की मां सुमित्रा सिंह का कहना है कि उन्हें नहीं पता कि घटना कब हुई, क्योंकि सभी घरवाले सो रहे थे। वहीं, कोतवाली पुलिस स्टेशन के थाना इनचार्ज ने कहा कि मामला आत्महत्या का लग रहा है। वहीं,  मल्लिका के घर में आपसी कलह की बातें भी सामने आ रही हैं।

बीती रात घर में हुआ था झगड़ा

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो बीती रात मल्लिका के घर पर झगड़ा हुआ था। विवाद को सुलझाने के लिए पुलिस भी वहां आई थी। पुलिस के जाने के बाद वहां क्या हुआ? मल्लिका ने आत्महत्या कर अपनी जान दे दी या कहानी कुछ और है, पुलिस इसकी जांच कर रही है। फिलहाल मामले में पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है।

फिल्मों-एल्बम में मल्लिका ने किया काम

बता दें कि मल्लिका राजपूत सिंगर के साथ एक एक्ट्रेस भी रह चुकी हैं। 35 साल की मल्लिका ने कंगना रनौत की साल 2014 में आई फिल्म 'रिवॉल्वेर रानी' में काम किया। वह फिल्म में एक सपोर्टिंग रोल में नजर आईं। वह कई म्यूजिक एल्बम में भी नजर आ चुकी हैं।

मल्लिका को मशहूर सिंगर शान के साथ 'यारा तुझे' म्यूजिक वीडियो में भी देखा गया था। वहीं, मल्लिका ने साल 2016 में मल्लिका राजपूत ने बीजेपी ज्वॉइन। हालांकि दो साल के बाद वह राजनीति से दूर हो गईं। इसके बाद मल्लिका राजपूत ने  अध्यात्म की तरफ रुख भी कर लिया था और कपाली महाराज से गृहस्थ संन्यास की दीक्षा ली थी।

यह भी पढ़ें: अल्लू अर्जुन की Pushpa 2 में सामंथा की जगह लेंगी ये बॉलीवुड एक्ट्रेस? नाम सुन हो जाएंगे हैरान

Published By : Sagar Singh

पब्लिश्ड 13 February 2024 at 22:13 IST