अपडेटेड 8 October 2025 at 23:38 IST

War 2 OTT Release: बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने के बाद 'वॉर 2' आज OTT पर होने जा रही रिलीज, जानें कहां देखें?

ऋतिक रोशन की शानदार एक्शन फिम सिनेमाघरों में हिट होने के बाद अब OTT प्लेटफार्म पर रिलीज होने के लिए बिल्कुल तैयार हो चुकी है।

Bollywood movie war 2 releasing on ott platform Netflix starrer Hrithik Roshan Kiara Advani jr ntr film | Image: Instagram

बॉलीवुड के सबसे बड़े एक्शन ड्रामा में से एक ‘वॉर 2’ ने थिएटर में रिलीज होते ही धमाकेदार प्रदर्शन किया था। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई की और दर्शकों को ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर की जोड़ी खूब पसंद आई। अब जो खबर फैन्स के लिए किसी तोहफे से कम नहीं है, वो ये है कि ‘War 2’ अब OTT पर रिलीज होने जा रही है। अगर आप ये फिल्म थिएटर में नहीं देख पाए थे, तो अब आपके पास घर बैठे इसे देखने का मौका है। आइये जानते हैं क्या है पूरी डिटेल्स-

कब और कहां देखें ‘War 2’?

‘वॉर 2’ अब 9 अक्टूबर 2025 को Netflix पर रिलीज होने जा रही है। अब आप बिना किसी रुकावट और टिकट की झंझट के, सिर्फ अपने मोबाइल या टीवी पर इस सुपरहिट फिल्म का मजा ले सकते हैं।

फिल्म की खास बातें

‘वॉर 2’ में एक्शन, थ्रिल और ड्रामा का जबरदस्त तड़का लगाया गया है। इस बार कहानी और भी ज्यादा रोमांचक है। फिल्म का निर्देशन किया है अयान मुखर्जी ने, जो ‘ब्रह्मास्त्र’ जैसी हिट फिल्म दे चुके हैं। इस फिल्म में ऋतिक रोशन के साथ साउथ सुपरस्टार जूनियर एनटीआर भी हैं, जिनकी एनर्जी और एक्शन ने दर्शकों को दीवाना बना दिया।

क्यों देखें ‘War 2’?

इस फिल्म में आपको इंटरनेशनल लेवल के एक्शन सीन देखने को मिलेंगे। ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर की जोड़ी भी बेहद कमाल करती नजर आ रही है। फिल्म की कहानी और म्यूजिक दोनों ही काफी बेहतरीन हैं।

फैंस के लिए खुशखबरी

अगर आपने ‘War 2’ को थिएटर में मिस कर दिया था, तो अब 9 अक्टूबर 2025 से आप इसे Netflix पर किसी भी समय देख सकते हैं और घर बैठे इस ब्लॉकबस्टर फिल्म का एक्शन और थ्रिल सीन्स को एंजॉय कर सकते हैं। 

इसे जरूर पढ़ें:  'कोमल फंसा ली मार के अंख...', रिबन कटाई पर क्रिकेटर अभिषेक शर्मा के जीजा से हुई सालियों की नोकझोंक, मांग रही थी 11 लाख रुपये
 

Published By : Samridhi Breja

पब्लिश्ड 8 October 2025 at 23:38 IST