अपडेटेड 21 January 2026 at 17:07 IST

Dhurandhar 2 : 'धुरंधर 2' होगी और भी धमाकेदार, फिल्म में नजर आएंगे ये एक्टर; आदित्य धर से है बेहद खास बॉन्ड

Dhurandhar 2 : आदित्य धर की फिल्म 'धुरंधर' बॉक्स ऑफिस पर रिलीज के इतने दिनों बाद भी जमकर कमाई कर रही है। वहीं अब धुरंधर 2 में आदित्य धर के चहेते भी एंट्री लेने वाले हैं। इस एक्टर ने कई ब्लॉकबस्टर फिल्म भी दिए हैं।

Follow :  
×

Share


Dhurandhar 2 | Image: IMDb

Dhurandhar 2: फिल्म 'धुरंधर' की अपार सफलता के बाद, दर्शकों की निगाहें इसके अगले भाग यानी 'धुरंधर 2' पर टिकी हुई हैं। फिल्म को लेकर सोशल मीडिया पर जबरदस्त 'बज' बना हुआ है, लेकिन हाल ही में सामने आई एक खबर ने फैंस के उत्साह को दोगुना कर दिया है। 

रिपोर्ट्स की मानें तो, 'धुरंधर 2' में बॉलीवुड के 'मेजर विहान सिंह शेरगिल' यानी विक्की कौशल की एंट्री होने वाली है। खबर है कि विक्की इस फिल्म में एक धमाकेदार स्पेशल अपीयरेंस दे सकते हैं।

'उरी' और 'धुरंधर' का गुप्त कनेक्शन

फिल्म 'धुरंधर' के पहले पार्ट के क्लाइमैक्स ने ही इस थ्योरी को हवा दे दी थी। फिल्म में जब रणवीर सिंह के किरदार का नाम जसकीरत सिंह रांगी सामने आया, तो फैंस के कान खड़े हो गए। याद दिला दें कि आदित्य धर की ही फिल्म 'उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक' में कीर्ति कुल्हारी ने अपने शहीद पति का नाम जसकीरत रांगी बताया था।

सोशल मीडिया पर अब यह चर्चा तेज है कि क्या आदित्य धर 'उरी' और 'धुरंधर' को जोड़कर एक 'स्पाई-वॉर यूनिवर्स' तैयार कर रहे हैं? अगर ऐसा होता है, तो विक्की कौशल का मेजर विहान शेरगिल के अवतार में लौटना सिनेमाघरों में तहलका मचा सकता है।

कैसा होगा विक्की कौशल का रोल?

मिड-डे की एक रिपोर्ट के अनुसार, आदित्य धर इस प्रोजेक्ट को लेकर काफी गौपनीय हैं। सूत्रों का कहना है कि विक्की कौशल का किरदार भले ही छोटा हो, लेकिन वह फिल्म का एक टर्निंग पॉइंट साबित होगा। खबर तो यह भी है कि फिल्म में उनके कुछ हाई-ऑक्टेन एक्शन सीन्स भी देखने को मिल सकते हैं।

ये भी पढ़ें - Magh Purnima 2026 Horoscope : माघ पूर्णिमा के दिन बनने जा रहे 5 शुभ योग, इन राशियों को मिलेंगे नए अवसर और बढ़ेगा बैंक बैलेंस

आदित्य धर ने 'उरी' के ट्रैक को 'धुरंधर' की कहानी में इस तरह पिरोया है कि यह दर्शकों के लिए एक बड़ा सरप्राइज होगा। हालांकि, अभी यह कहना जल्दबाजी होगी कि रणवीर सिंह और विक्की कौशल का आमना-सामना होगा या नहीं, लेकिन दोनों का एक ही फ्रेम में होना ही फैंस के लिए किसी ट्रीट से कम नहीं है।

आदित्य-विक्की की बॉन्डिंग

विक्की कौशल ने अपने हिस्से की शूटिंग 'धुरंधर' के पहले पार्ट की रिलीज से पहले ही पूरी कर ली थी। आदित्य धर और विक्की कौशल की बॉन्डिंग फिल्म 'उरी' के समय से ही काफी गहरी है, और शायद यही वजह है कि आदित्य अपने इस प्रोजेक्ट में विक्की को शामिल करने का कोई मौका नहीं छोड़ना चाहते थे।

Published By : Sagar Singh

पब्लिश्ड 21 January 2026 at 17:07 IST