अपडेटेड 27 January 2024 at 19:48 IST
Bollywood की ये हसीनाएं करवा चुकी हैं लिपोसक्शन सर्जरी, लिस्ट में प्रियंका से श्रुति तक का नाम शामिल
Beautiful दिखने के लिए कई मशहूर हस्तियां सर्जरी का सहारा लेती हैं। ऐसे में आज हम कुछ बॉलीवुड एक्ट्रेसेस के बारे में जानेंगे जिन्होंने लिपोसक्शन सर्जरी करवाई है।
Bollywood Actresses Liposuction Surgery: हाल ही में ब्राजीलियाई सिंगर दानी ली की अचानक मौत ने परिवार और फैंस तक को बड़ा झटका लगा है। शुरुआती जानकारी के मुताबिक बताया जा रहा है कि सिंगर की मौत लिपोसक्शन सर्जरी के बाद बिगड़ते हालात के चलते हुई हैं। आमतौर पर यह सर्जरी मशहूर हस्तियां अपनी खूबसूरती को और भी ज्यादा निखारने और आकर्षक बनाने के लिए करवाती हैं। इस सर्जरी को करवाने वाले सेलिब्रिटीज में न सिर्फ हॉलीवुड बल्कि कई बॉलीवुड हसीनाओं को नाम भी शामिल हैं।
दरअसल, अक्सर अपनी खूबसूरती के लिए चर्चा में रहने वाली एक्ट्रेस भी लिपोसक्शन सर्जरी का सहारा ले चुकी हैं। इस लिस्ट में प्रियंका चोपड़ा से लेकर श्रुति हासन तक का नाम शामिल है। तो चलिए जानते हैं वह कौन-कौन सी एस्ट्रेसेस हैं जिन्होंने Liposuction Surgery करवाई है।
इन हसीनाओं ने करवाई है Liposuction Surgery
प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra)
इंटरनेशनल एक्ट्रेस बन चुकी प्रियंका चोपड़ा ने भी अपनी खूबसूरती को और भी ज्यादा निखारने के लिए लिपोसक्शन सर्जरी का सहारा ले चुकी हैं। एक्ट्रेस ने होंठ और नाक की सर्जरी करवाई है।
अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma)
क्रिकेटर विराट कोहली की पत्नी और एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा ने भी अपने होंठों की लिपोसक्शन सर्जरी करवाई है। एक्ट्रेस के होंठ पहले बहुत पतले थे।
अदिति राव हैदरी (Aditi Rao Hydari)
बॉलीवुड की सबसे खूबसूरत अभिनेत्रियों में से एक अदिति राव हैदरी ने अपनी नाक की सर्जरी करवाई है। इसके अलावा यह भी कहा जाता है कि उन्होंने बोटोक्स और कॉम्प्लेक्शन ट्रीटमेंट भी लिया है।
कैटरीना कैफ (Katrina Kaif)
विक्की कौशल की पत्नी और जानी-मानी एक्ट्रेस ने भी लिपोसक्शन सर्जरी करवाई है। जानकारी के मुताबिक उन्होंने प्लास्टिक सर्जरी और बोटोक्स और लिप फिलर्स भी लगवाए हैं।
यह भी पढ़ें… क्या है Liposuction Surgery जिसने ले ली ब्राजीलियाई सिंगर की जान, जानें इसके फायदे और नुकसान
श्रुति हासन (Shruti Haasan)
साउथ से बॉलीवुड फिल्मों तक की सबसे चर्चित एक्ट्रेस श्रुति हासन की खूबसूरती के लोग दीवाने हैं, लेकिन बहुत कम लोग जानते हैं कि श्रुति ने सुंदर दिखने के लिए नाक की सर्जरी करवाई है।
कंगना रनौत (Kangana Ranaut)
बॉलीवुड की क्वीन यानी कंगना रनौत ने भी लिप सर्जरी करवाई है। साथ ही उन्होंने ब्रेस्ट इंप्लांट भी करवाया।
Published By : Sujeet Kumar
पब्लिश्ड 27 January 2024 at 18:34 IST