अपडेटेड 12 December 2025 at 11:02 IST

Dhurandhar Banned in Gulf Countries: बॉक्स ऑफिस पर धमाल के बीच 'धुरंधर' के मेकर्स को लगा बड़ा झटका, इन देशों में नहीं होगी फिल्म रिलीज

Dhurandhar Movie Ban: बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन कर रही फिल्म 'धुरंधर' को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। मेकर्स को बड़ा झटका तब लगा जब फिल्म को Gulf देशों में बैन कर दिया गया। जानें कौन-कौन से देश शामिल हैं और क्यों हुआ बैन।

dhurandhar-banned-in-gulf-countries | Image: Social Media

Dhurandhar Movie Banned In Which Countries: रणवीर सिंह स्टारर स्पाई थ्रिलर ‘धुरंधर’ इन दिनों बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन कर रही है। आदित्य धर के निर्देशन में बनी यह फिल्म 5 दिसंबर को दुनियाभर में रिलीज हुई थी और शुरुआत से ही इंडियन और ग्लोबल मार्केट में अच्छा कलेक्शन कर रही है। लेकिन इसी बीच मेकर्स के लिए एक बुरी खबर सामने आई है, जो फिल्म की आगे की कमाई पर असर डाल सकती है। आइये जानते हैं क्या है पूरी खबर-

गल्फ कंट्रीज में बैन हुई ‘धुरंधर’

रिपोर्ट्स के अनुसार, फिल्म के रिलीज के कुछ दिनों बाद ही गल्फ देशों ने ‘धुरंधर’ को अपने यहां रिलीज करने से मना कर दिया है। बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म बहरीन, कुवैत, ओमान, कतर, सऊदी अरब और यूएई में रिलीज नहीं हो पाई है।

बताया जा रहा है कि इन देशों में फिल्म को ‘एंटी पाकिस्तान’ के तौर पर देखा जा रहा है। इससे पहले भी कई भारतीय फिल्में इसी तरह के कारणों से मिडिल ईस्ट में बैन हो चुकी हैं। ‘धुरंधर’ की टीम ने रिलीज की पूरी कोशिश की, लेकिन अंत में सभी देशों ने फिल्म पर रोक लगा दी।

200 करोड़ पार कर चुकी है ‘धुरंधर’ की कमाई

बैन के बावजूद रणवीर सिंह की यह फिल्म दुनिया भर में बेहतरीन प्रदर्शन कर रही है। फिल्म ने अब तक वर्ल्डवाइड 44 करोड़ रुपये से ज्यादा का कलेक्शन कर लिया है। कुल मिलाकर फिल्म की ग्लोबल कमाई 200 करोड़ रुपये से भी अधिक पहुंच चुकी है।

फिल्म में रणवीर सिंह के साथ अक्षय खन्ना, संजय दत्त, आर. माधवन, अर्जुन रामपाल, सारा अर्जुन और राकेश बेदी जैसे कलाकार महत्वपूर्ण भूमिकाओं में नजर आ रहे हैं।

कई फिल्में पहले भी हो चुकी हैं बैन

‘धुरंधर’ से पहले भी मिडिल ईस्ट में भारतीय फिल्मों को बैन किया गया है, जिसमें अक्षय कुमार की ‘स्काई फोर्स’ और जॉन अब्राहम की ‘द डिप्लोमैट’ जैसी कई बड़ी फिल्में यहां रिलीज होने से रोक दी गई थीं।

जहां एक ओर ‘धुरंधर’ ग्लोबल बॉक्स ऑफिस पर शानदार कलेक्शन कर रही है, वहीं दूसरी ओर गल्फ देशों में बैन होने के कारण इसकी कमाई पर असर पड़ सकता है। इसके बावजूद फिल्म को मिल रहा दर्शकों का प्यार इसे इस साल की सबसे सफल फिल्मों में शामिल करने के लिए काफी है।

यह जरूर पढ़ें: कई एक्ट्रेस संग अफेयर के चर्चे, फिर भी कुंवारे क्यों हैं अक्षय खन्ना?
 

Published By : Ankur Shrivastava

पब्लिश्ड 12 December 2025 at 11:02 IST