अपडेटेड 29 September 2024 at 16:03 IST

IIFA अवॉर्ड जीतने पर भावुक हुए बॉबी, पत्नी को दी KISS; फिर स्टेज पर किया कुछ ऐसा, चिल्लाने लगे फैंस

Bobby Deol at IIFA 2024: बॉबी देओल को फिल्म ‘एनिमल’ के लिए बेस्ट विलेन का अवॉर्ड मिला था जिसके बाद वो भावुक हो जाते हैं और अपनी पत्नी को किस कर लेते हैं।

IIFA अवॉर्ड जीतने पर भावुक हुए बॉबी देओल | Image: X

Bobby Deol at IIFA 2024: 90 के दशक के सुपरस्टार बॉबी देओल ने पिछले साल फिल्म ‘एनिमल’ से क्या धमाकेदार कमबैक किया है। संदीप रेड्डी वंगा द्वारा निर्देशित फिल्म में उन्होंने विलेन का रोल किया था, वो भी केवल 10 मिनट का रोल। इसी में फैंस पागल हो गए और बॉबी को एक बार फिर वही शोहरत पाने का मौका मिला जिसके वो हकदार थे। 

अबू धाबी में अंतर्राष्ट्रीय भारतीय फिल्म अकादमी पुरस्कार यानी IIFA 2024 शुरू हो चुका है जिसमें बॉबी देओल को बेस्ट एक्टर इन नेगेटिव रोल का अवॉर्ड मिला है। ये अवॉर्ड उन्हें फिल्म ‘एनिमल’ के लिए मिला है। अब सेरेमनी से एक वीडियो सामने आया है जिसमें दिख रहा है कि कैसे अपना नाम अनाउंस होने के बाद देओल रोने लगते हैं।

IIFA अवॉर्ड जीतने पर भावुक हुए बॉबी देओल

‘एनिमल’ में म्यूट रोल निभाने के बाद बॉबी फिर से सुर्खियों में आ गए और उन्हें फैंस प्यार से ‘लॉर्ड बॉबी’ बुलाने लगे थे। ऐसे में जब बॉबी को ये अवॉर्ड मिला तो वहां मौजूद लोगों ने जोर-जोर से चिल्लाना शुरू कर दिया। लोग बॉबी-बॉबी कहकर पुकारने लगे। एक्टर ने अपने बगल में बैठी अपनी पत्नी तानिया देओल को किस किया और स्टेज पर चले गए।

जैसे ही बॉबी कुछ बोलने लगते, फैंस हूटिंग और चीयरिंग करना शुरू कर देते। लोगों का इतना प्यार देख बॉबी की आंखें नम हो गईं। बॉबी ने अपना बेस्ट विलेन का अवॉर्ड लिया और सभी का धन्यवाद किया। एक्टर ने कहा कि फैंस की आवाजें सुनाई देकर ही पता लग रहा है कि उनके अवॉर्ड जीतने पर सभी को कितनी खुशी हो रही है।

बॉबी देओल ने किया Jamal Kudu पर डांस

फिर फैंस की डिमांड पर बॉबी ने अपने रोल का आइकॉनिक जेस्चर किया जिसमें वो मुंह पर उंगली रखते हुए शांत रहने को कहते हैं। और तो और, बॉबी ने गाने Jamal Kudu पर अपना फेमस डांस स्टेप भी दोहराया था। वो इस स्टेप के लिए ‘एनिमल’ के डायरेक्टर संदीप रेड्डी वंगा को भी स्टेज पर बुला लाए थे। 

ये भी पढ़ेंः हार्दिक से तलाक के बाद गोवा पहुंचीं नताशा, बिकिनी पहनकर पूल में मिस्ट्री मैन संग कर रहीं मस्ती! PICS

Published By : Sakshi Bansal

पब्लिश्ड 29 September 2024 at 16:03 IST