अपडेटेड 12 August 2023 at 10:19 IST
Gadar 2 की स्क्रीनिंग में पत्नी तानिया संग इस अंदाज में पहुंचे Bobby Deol, फैंस ने पूछा- भाई झगड़ा हुआ क्या?
‘गदर 2’ की स्पेशल स्क्रीनिंग में देओल परिवार भी पहुंचा। इस दौरान, बॉबी देओल अलग अंदाज में देखे गए।
Bobby Deol Wife: लंबे इंतजार के बाद ‘गदर 2’ (Gadar 2) थिएटर में रिलीज हो गई है। टीम ने अपने करीबियों और इंडस्ट्री के लोगों के लिए एक स्पेशल स्क्रीनिंग रखी थी जिसमें बॉलीवुड के कई दिग्गज पहुंचे। देओल परिवार भी तारा सिंह को सपोर्ट करने पहुंचा। सनी (Sunny Deol) के छोटे भाई और एक्टर बॉबी देओल भी अपनी पत्नी तानिया संग स्क्रीनिंग में देखे गए।
खबर में आगे पढ़ें-
- ‘गदर 2’ की 11 अगस्त को स्पेशल स्क्रीनिंग
- फिल्म देखने पहुंचा पूरा देओल परिवार
- बॉबी देओल भी पत्नी तानिया संग पहुंचे
बॉबी देओल का पत्नी संग हुआ झगड़ा?
सोशल मीडिया पर ‘गदर 2’ की स्पेशल स्क्रीनिंग की कई तस्वीरें और वीडियो वायरल हो रहे हैं। ये स्क्रीनिंग फिल्म के डायरेक्टर अनिल शर्मा ने रखी थी। इस दौरान, पूरा देओल साथ देखा गया। बॉबी देओल भी अपनी पत्नी तानिया के साथ कैमरे के लिए पोज देते नजर आए। हालांकि, फैंस ने एक चीज नोटिस कर ली।
जब एक्टर अपनी पत्नी के साथ पोज दे रहे थे, तब फैंस ने नोटिस किया कि ‘तानिया का मूड खराब’ है। बस फिर क्या था, अब ये वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। लोग लगातार सवाल कर रहे हैं कि आखिर दोनों ऐसे क्यों बिहेव कर रहे हैं। फैंस पूछ रहे हैं कि ‘क्या दोनों के बीच झगड़ा हुआ है’। हालांकि, कुछ फैंस ने उन्हें जवाब भी दिया और कहा कि तानिया को लाइमलाइट की आदत नहीं है इसलिए नर्वस हो रही हैं।
‘गदर 2’
सनी देओल और अमीषा पटेल की फिल्म ने आते ही बॉक्स ऑफिस पर धमाका मचा दिया। शुरुआती अनुमान के अनुसार, फिल्म ने पहले ही दिन करीब 40 करोड़ रुपए कमा लिए हैं। फैंस को सीक्वल काफी पसंद आ रहा है। तारा सिंह एक बार फिर पाकिस्तान की बैंड बजाते नजर आए। साथ ही, ‘उड़ जा काले कावां’ और ‘मैं निकला गड्ढी लेके’ जैसे आइकोनिक गानों का तड़का… फैंस फिल्म को अच्छा रिव्यू दे रहे हैं।
(image- Varinder Chawla)
Published By : Sakshi Bansal
पब्लिश्ड 12 August 2023 at 10:13 IST

