अपडेटेड 10 May 2024 at 23:26 IST
फिल्म भैया जी की एक्ट्रेस जोया हुसैन का बड़ा खुलासा, कहा- मनोज बाजपेयी संग काम करने से पहले डर गई थी
अपकमिंग फिल्म 'भैया जी' को लेकर सुर्खियों में बनीं एक्ट्रेस जोया हुसैन ने खुलासा किया कि जब उन्होंने मनोज बाजपेयी के साथ काम करना शुरू किया तो वह डरी और सहमी हुई थी।
Zoya Hussain: अपकमिंग फिल्म 'भैया जी' को लेकर सुर्खियों में बनीं एक्ट्रेस जोया हुसैन ने खुलासा किया कि जब उन्होंने मनोज बाजपेयी के साथ काम करना शुरू किया तो वह डरी और सहमी हुई थी।
मनोज के साथ काम करने के अपने अनुभव के बारे में बात करते हुए हुसैन ने कहा, "मैं पहले तो बहुत डरी और सहमी हुई थी, लेकिन मैं इस फिल्म का हिस्सा बनकर, इतने बेहतरीन निर्माताओं, अभिनेताओं और इतने प्रतिभाशाली निर्देशक के साथ काम कर भाग्यशाली महसूस करती हूं। यह सचमुच एक खास अनुभव था।"
एक्ट्रेस ने कहा कि मनोज सर... अविश्वसनीय रूप से उदार, बड़े दिल वाले और सभी के लिए प्रेरक हैं। उन्होंने आगे कहा, "आप कभी भी उनके सामने खुद को छोटा या जूनियर महसूस नहीं करेंगे। उनके साथ काम कर ऐसा महसूस होगा कि आप बराबर का हिस्सा हैं।"
गुरुवार को मुंबई में रिलीज हुआ 'भैया जी' का ट्रेलर काफी सराहना बटोर रहा है। अपूर्व सिंह कार्की द्वारा निर्देशित इस फिल्म में मनोज बाजपेयी लीड रोल में हैं और इसमें सुविंदर विक्की, जतिन गोस्वामी, विपिन शर्मा और जोया हुसैन भी हैं। 'भैया जी' 24 मई को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है।
Published By : Sadhna Mishra
पब्लिश्ड 10 May 2024 at 23:26 IST