अपडेटेड 22 January 2025 at 14:51 IST

BIG BREAKING: हमले के बाद अस्पताल पहुंचाने वाले ऑटो ड्राइवर से मिले सैफ अली खान, ऐसे चुकाएंगे जान की कीमत, किया बड़ा ऐलान

Saif Ali Khan Attack: बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान ने उनकी जान बचाने वाले ऑटो ड्राइवर भजन सिंह राणा से मुलाकात की और उनकी मदद के लिए उन्हें धन्यवाद दिया।

सैफ अली खान ने की ऑटो ड्राइवर से मुलाकात | Image: X

Saif Ali Khan Attack: बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान ने उनकी जान बचाने वाले ऑटो ड्राइवर भजन सिंह राणा (Bhajan Singh Rana) से मुलाकात की और मदद के लिए उन्हें धन्यवाद दिया। सैफ अपनी मां और सीनियर एक्ट्रेस शर्मिला टैगोर (Sharmila Tagore) के साथ राणा से अस्पताल में मिले थे।  

IANS की माने तो, टशन स्टार ने ना केवल राणा का आभार जताया, बल्कि उन्हें दूसरों की मदद करते रहने के लिए प्रोत्साहित भी किया। सैफ अली खान ने राणा को गले से लगाते हुए इस नेक काम के लिए उन्हें धन्यवाद दिया है।

सैफ अली खान ने की ऑटो ड्राइवर से मुलाकात

इसके अलावा, सैफ ने उन्हें यह भी आश्वासन दिया कि वो जल्द ही किराए के पैसे दे देंगे। सैफ ने कहा कि अगर भविष्य में उन्हें किसी भी चीज की जरूरत होगी तो एक्टर हमेशा उसकी मदद के लिए तैयार रहेंगे। बेटे की जान बचाने के लिए शर्मिला ने ऑटो ड्राइवर भजन सिंह राणा को आशीर्वाद दिया है। 

सामने आई जानकारी की माने तो, सैफ ने करीब पांच मिनट तक राणा से बात की जिसकी तस्वीरें अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं। तस्वीरों से साफ पता लग रहा है कि भजन ने मंगलवार को लीलावती अस्पताल में ही सैफ से मुलाकात की है जहां एक्टर 16 जनवरी की हमले वाली रात से ही भर्ती थे।

सैफ अली खान पर भयानक चाकू हमला

ये घटना है 16 जनवरी की रात की जब एक घुसपैठिया सैफ अली खान के घर में घुस आया। आरोपी का नाम मोहम्मद शहजाद है जिसने मुंबई पुलिस की पूछताछ में खुलासा किया कि वो चोरी के इरादे से घर में घुसा था। उसका प्लान था कि वो सैफ के छोटे बेटे जेह को बंधक बनाकर एक करोड़ रुपये की फिरौती मांगेगा।

हालांकि, जब सैफ जेह के कमरे में पहुंचे तो शहजाद डर गया। एक्टर अपने बेटे को बचाने की कोशिश करने लगे कि इतने में ही हमलावर ने छह बार उनपर चाकू से वार कर दिया और वहां से फरार हो गया। आधी रात को करीब 3.30 बजे सैफ अपने बेटे तैमूर के साथ इसी ऑटो में अस्पताल पहुंचे थे। उनकी रीढ़ की हड्डी के पास से एक ढाई इंच का चाकू का टुकड़ा निकाला गया। अब सैफ घर लौट चुके हैं और रीकवर कर रहे हैं। 

ये भी पढे़ंः Saif Ali Khan Discharged: सैफ का हमले के बाद आया पहला रिएक्शन, किसके आगे जोड़े हाथ? डिस्चार्ज के बाद उठाया बड़ा कदम

Published By : Sakshi Bansal

पब्लिश्ड 22 January 2025 at 14:14 IST