अपडेटेड 15 April 2024 at 11:51 IST

जब डॉक्टर सेम हो… प्लास्टिक सर्जरी के दावों पर फूटा भूमि पेडनेकर की बहन का गुस्सा, ऐसे दिया जवाब

Bhumi Pednekar Plastic Surgery News: भूमि पेडनेकर की बहन समीक्षा ने उन लोगों को मुंहतोड़ जवाब दिया है जो कह रहे हैं कि उन्होंने प्लास्टिक सर्जरी कराई है।

समीक्षा पेडनेकर, भूमि पेडनेकर | Image: instagram

Bhumi Pednekar Plastic Surgery News: बॉलीवुड एक्ट्रेस भूमि पेडनेकर का फिल्मी करियर काफी रोमांचक रहा है। उन्होंने अपनी पहली ही फिल्म ‘दम लगा के हईशा’ के लिए वजन बढ़ाया था। फिर तुरंत घटा भी लिया। इन दिनों वह अपने लुक्स को लेकर सोशल मीडिया पर छाई रहती हैं। उनका नया अंदाज देख कुछ लोगों का मानना है कि उन्होंने ‘प्लास्टिक सर्जरी’ करवाई है। अब उन्हीं ट्रोलर्स को भूमि की छोटी बहन समीक्षा पेडनेकर (Samiksha Pednekar) ने मुंहतोड़ जवाब दिया है।

भूमि की तरह उनकी बहन भी सोशल मीडिया स्टार हैं जो आए दिन अपने फॉलोअर्स के लिए कुछ ना कुछ पोस्ट करती रहती हैं। हाल ही में उन्होंने भूमि के साथ एक वीडियो डाला था जिसमें दोनों बहनें मेकअप करती नजर आ रही हैं। इसी वीडियो पर लोगों ने पेडनेकर सिस्टर्स को ट्रोल करना शुरू कर दिया है।

प्लास्टिक सर्जरी के दावों पर बोलीं भूमि पेडनेकर की बहन

सोशल मीडिया पर भूमि पेडनेकर और उनकी बहन समीक्षा पेडनेकर का वीडियो काफी वायरल हो रहा है। दोनों बहनें देखने में बिल्कुल सेम लगती हैं। वीडियो पर भी कई लोग कमेंट कर पूछ रहे हैं कि क्या वे दोनों जुड़वां हैं। हालांकि, कुछ लोग ऐसे भी थे जिन्होंने कहा कि भूमि और समीक्षा ने एक ही सर्जन से प्लास्टिक सर्जरी करवाई है इसलिए दोनों एक जैसी लगती हैं।

 

 

 

 

 

 

उस ट्रोलर ने लिखा था- ‘ये तब होता है जब आपका सर्जन सेम हो। आप दोनों में फर्क नहीं पहचान पाते’। इसके जवाब में समीक्षा ने लिखा- ‘या फिर जिनके पैरेंट्स सेम हो, शायद’। वहीं, दूसरा ट्रोलर लिखता है- ‘लाइफ इन प्लास्टिक, इट्स सो फैंटास्टिक’। इसके जवाब में पेशे से वकील समीक्षा ने लिखा- ‘क्या प्लास्टिक?’ 

क्या जुड़वां बहनें हैं भूमि और समीक्षा?

थैंक्यू फॉर कमिंग फेम एक्ट्रेस ने एक इंटरव्यू के दौरान खुलासा किया था कि बहुत से लोगों को गलतफहमी है कि वह और समीक्षा ट्विन्स हैं लेकिन ऐसा नहीं है। वह बहनें हैं इसलिए देखने में एक जैसी लगती हैं। 

इस बीच, बात करें भूमि पेडनेकर के करियर की तो उन्हें आखिरी बार फिल्म ‘भक्षक’ में देखा गया था जो नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई थी। 

ये भी पढ़ेंः ‘बब्बी तेनु की होया’...पत्नी अमरजोत को देख ये थे अमर सिंह चमकीला के आखिरी शब्द, लग गई थी मौत की भनक?

Published By : Sakshi Bansal

पब्लिश्ड 15 April 2024 at 11:42 IST