अपडेटेड 24 January 2023 at 13:00 IST

Bhola Teaser 2: भोला का दूसरा टीजर इस दिन होगा रिलीज; Ajay Devgn ने पोस्ट शेयर कर दी जानकारी

Bhola Teaser 2: बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन (Ajay Devgn) 'दृश्यम 2' (Drishyam 2) की धमाकेदार सफलता के बाद अब मोस्ट अवेटेड फिल्म 'भोला' (Bhola) लेकर आने वाले हैं। न

PC: Ajaydevgn/Twitter | Image: self

Bhola Teaser 2: बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन (Ajay Devgn) 'दृश्यम 2' (Drishyam 2) की धमाकेदार सफलता के बाद अब मोस्ट अवेटेड फिल्म 'भोला' (Bhola) लेकर आने वाले हैं। नवंबर के महीने में पहला टीजर रिलीज करने के बाद अब 'गोलमाल' स्टार जल्द ही दूसरा टीजर फैंस को बतौर ट्रीट देने जा रहे हैं। 

दरअसल, अजय की अपकमिंग मूवी 'भोला' को लेकर लगातार अपडेट सामने आ रही है। इसी बीच एक्टर ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर दूसरे टीजर की रिलीज डेट का (Bhola Teaser 2 Date) खुलासा किया है। उन्होंने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर फिल्म का नया पोस्टर शेयर किया और साथ ही ऐलान करते हुए बताया कि दूसरा टीजर 24 जनवरी को लॉन्च होने जा रहा है। उन्होंने इस दौरान कैप्शन में लिखा- 'तीन दिनों में अनस्टॉपेबल का अनुभव करें।'

अजय देवगन के शेयर किए गए पोस्टर में उन्हें माथे पर भस्म लगाए और हाथ में त्रिशूल थामे देखा जा सकता है। एक्टर का लुक इसमें बेहद दमदार और इंप्रेसिव लग रहा है। हालांकि दूसरे टीजर की अनाउंसमेंट के बाद फैंस की खुशी दोगुना बढ़ गई है। साथ ही एक्टर के चाहनेवाले 24 तारीख का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।  

गौरतलब है कि इससे पहले फिल्म का पहला टीजर आउट किया गया था जिसमें एक अनाथ आश्रम में छोटी सी बच्ची और जेल में अजय देवगन नजर आए। हालांकि जबरदस्त सस्पेंस से भरी यह फिल्म दर्शकों को खूब लुभा रही है। फैंस भी जल्द ही इसके रिलीज होने के इंतजार में बेकरार बैठे हैं।

बता दें कि भोला को खुद अजय देवगन ने ही डायरेक्ट और प्रोड्यूस (Bhola Directed and Produced by Ajay Devgn) किया है। उनके डायरेक्शन में बनीं ये मूवी तमिल फिल्म कैथी का हिंदी रीमेक है। अजय देवगन स्टारर फिल्म में उनकी बेस्ट फ्रेंड और एक्ट्रेस तब्बू (Tabu) भी अहम रोल में नजर आएंगी। ये फिल्म 30 मार्च 2023 को थ्री डी में सिनेमाघरों में रिलीज होगी। 

यह भी पढ़ें: Ajay Devgn की फिल्म 'Bhola' का टीजर आउट; हाथ में 'श्रीमद्भगवद्गीता', माथे पर भस्म लगाए आए नजर

Published By : Priyanka Yadav

पब्लिश्ड 24 January 2023 at 12:59 IST