अपडेटेड 3 May 2023 at 18:26 IST
एक्ट्रेस भाग्यश्री की बेटी 'U Shape Ki Gully' से देंगी बॉलीवुड में दस्तक
Bhagyashree Daughter In Bollywood: 90 के दशक की खूबसूरत एक्ट्रेस भाग्यश्री की बेटी अवंतिका दसानी (Avantika Dassani) बॉलीवुड में डेब्यू करने वाली हैं।
Bhagyashree Daughter In Bollywood: 90 के दशक की खूबसूरत एक्ट्रेस भाग्यश्री की बेटी अवंतिका दसानी (Avantika Dassani) बॉलीवुड में डेब्यू करने वाली हैं। मम्मा की तरह एक रोमांटिक म्यूजिकल सोशियो ड्रामा से। फिल्म का नाम है- यू शेप की गली!
पहली बार नहीं है कि अवंतिका स्क्रीन पर दिखेंगी, इससे पहले भी वो दिखी हैं। हालांकि, वो बिग नहीं स्मॉल स्क्रीन था। OTT प्लेटफॉर्म पर मंझी कलाकार हुमा कुरैशी संग स्क्रीन शेयर किया था। वो डार्क साइक्लॉजिकल वेब सीरीज थी।
पढ़ें- 10-20 करोड़ नहीं.. प्रियंका चोपड़ा ने पहना 204 करोड़ का नेकलेस! देखते रह गए दुनियाभर के सितारे
सिंगल शेड्यूल में शूटिंग
6 एपिसोड की वेब सीरीज में उनकी एक्टिंग स्किल्स को काफी सराहा गया था। देखा जाए तो इस बार जो कुछ वो परदे पर करने वाली हैं, वो टोटली कॉन्ट्रास्ट है। उसमें मनोवैज्ञानिक द्वंद था तो इसमें फैमिली ड्रामे का दावा किया जा रहा है। फिल्म को सिंगल शेड्यूल में पूरा करने की बात कही जा रही है। शूटिंग नवाबों के शहर लखनऊ में होगी।
फिल्म के बारे में
मेकर्स का दावा है कि ढेरों ऑडिशन्स लिए जा रहे थे तभी अवंतिका उनके पास पहुंची। निर्माता- निर्देशक के मुताबिक फिल्म ब्रीफ करते समय उन्हें इस एक्टर की आंखों में वो स्पार्क दिखा जिसकी तलाश टीम कैरेक्टर में चाहती थी। उन्हें गुड लुक्स के साथ किसी ऐसे की आवश्यकता थी जिसके हावभाव प्रभावी हों। इसके बाद अवंतिका को फाइनल किया गया।
स्टार कास्ट पर एक नजर
अवंतिका के ऑपोजिट विवान शाह (Vivaan Shah) हैं। जिसे डायरेक्ट अविनाश दास ने किया है। इससे पहले अविनाश वेब सीरीज शी और अनारकली ऑफ आरा को भी निर्देशित कर चुके हैं। फिल्म में सुशांत सिंह, नमिता सिंह और इश्तियाक खान जैसे मंझे हुए कलाकार भी हैं। जावेद जाफरी भी इसमें अहम भूमिका अदा कर रहे हैं। 'U Shape Ki Gully' के अलावा अवंतिका दासानी तमिल फिल्म 'Nenu Student Sir!' भी करने वाली हैं।
भाग्यश्री की मासूमियत बेमिसाल
'मैंने प्यार किया' से अपने फिल्मी सफर की शुरुआत करने वाली भाग्यश्री की मासूमियत अब भी लोगों को याद है। यह फिल्म अपने समय की सबसे हिट फिल्मों में से एक थी। उनको इसके बाद कई अन्य बड़े प्रोजेक्ट्स भी ऑफर हुए लेकिन उन्होंने काफी कम उम्र में ही फिल्मों को Goodbye कह दिया था।
Published By : Kiran Rai
पब्लिश्ड 3 May 2023 at 18:24 IST