अपडेटेड 26 December 2025 at 16:07 IST

‘जब गाजा में होता है तो…’; बांग्लादेशी हिंदू युवक की बेरहम हत्या पर फूटा फिल्मी सितारों का गुस्सा; जानिए जान्हवी कपूर, जया प्रदा ने क्या कहा?

Dipu Chandra Das: बांग्लादेश में दीपू चंद्र दास नाम के एक हिंदू युवक की कट्टरपंथी भीड़ द्वारा बेरहमी से हत्या कर दी गई थी। इस घटना पर कई बॉलीवुड सितारों का भी गुस्सा फूट पड़ा है।

Bollywood on Dipu Chandra Das Lynching Case | Image: instagram

Dipu Chandra Das: बांग्लादेश में दीपू चंद्र दास नाम के एक हिंदू युवक की कट्टरपंथी भीड़ द्वारा बेरहमी से हत्या कर दी गई थी। ये घटना 18 दिसंबर की रात की है जब ईशनिंदा के झूठे आरोप लगाकर भीड़ ने दीपू को सरेआम पीट-पीटकर मौत के घाट उतार दिया और ढाका-मयमनसिंह हाईवे पर ले जाकर आग के हवाले कर दिया। इस घटना से दुनियाभर के लोगों का खून खौल रहा है। बहुत से फिल्मी सितारों ने भी इसे लेकर गुस्सा जाहिर किया है।

बॉलीवुड एक्ट्रेस जान्हवी कपूर ने इंस्टाग्राम स्टोरी के जरिए लिखा कि बांग्लादेश में जो हो रहा है, वो बर्बर है। उन्होंने कहा कि ये नरसंहार की कोई अकेली घटना नहीं है। उनके अलावा मनोज जोशी, एक्ट्रेस काजल अग्रवाल और जया प्रदा का भी दीपू चंद्र दास की हत्या पर गुस्सा फूट पड़ा है।

बांग्लादेशी हिंदू युवक की हत्या पर भड़कीं जान्हवी कपूर 

जान्हवी ने एक लंबे चौड़े पोस्ट के जरिए घटना पर अपनी नाराजगी जाहिर की है। उन्होंने लिखा कि ‘जिन लोगों को इस अमानवीय पब्लिक लिंचिंग के बारे में नहीं पता, उन्हें इस बारे में पढ़ना चाहिए और सवाल करने चाहिए। इसके बाद भी अगर किसी को गुस्सा नहीं आता तो ये पाखंड हमें बर्बाद कर देगा’। उन्होंने आगे लिखा कि ‘कैसे हम दुनिया के दूसरे कोने में होने वाली चीजों पर रोते रहेंगे, जबकि हमारे ही अपने भाई-बहनों को जिंदा जला दिया जाएगा’।

एक्ट्रेस ने अपने नोट के अंत में कड़ा मैसेज देते हुए लिखा कि ‘हर तरह के चरमपंथ की निंदा की जानी चाहिए और इसे खत्म किया जाना चाहिए, इससे पहले कि हम अपनी इंसानियत भूल जाएं’। 

काजल अग्रवाल और जया प्रदा ने क्या कहा?

काजल अग्रवाल ने एक पोस्ट रीशेयर किया है जिसपर लिखा है- ‘हिंदुओं जाग जाओ, चुप्पी तुम्हारी जान नहीं बचाएगी’। जबकि सीनियर एक्ट्रेस जया प्रदा ने एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वो कहती हैं कि कैसे वो काफी दुखी हैं और उनका दिल खून के आंसू रो रहा है। उन्होंने पूछा कि 'क्या यही नया बांग्लादेश है?’

उन्होंने इसे ‘सनातन धर्म पर प्रहार’ बताया और सवाल किया कि कबतक लोग इस तरह की हिंसक घटनाओं पर चुप्पी बनाए रखेंगे। जया ने कहा कि “यह सामान्य हिंसा नहीं, बल्कि यह भीड़ द्वारा की गई लिंचिंग है। यह हिंदू धर्म पर किया गया हमला है। हमारे मंदिर तोड़े जा रहे, महिलाओं पर हमले हो रहे हैं। हम आखिर कब तक चुप रहेंगे?” एक्ट्रेस ने कहा कि ‘हम धर्मनिरपेक्षता के नाम पर चुप हैं लेकिन हमें अपनी आवाज उठानी चाहिए और वहां के लोगों की मदद करनी चाहिए, उनके लिए इंसाफ की मांग करनी चाहिए’।

मशहूर एक्टर मनोज जोशी का भी इस घटना पर खून खौल रहा है। उन्होंने एएनआई से बात करते हुए बहुत गंभीर सवाल उठाए। उन्होंने पूछा कि ‘जब गाजा या फिलिस्तीन में कुछ होता है तो सब बाहर आ जाते हैं लेकिन जब बांग्लादेश में कोई निष्पाप हिंदू मारा जाता है तो कोई कुछ नहीं कहता। ये बड़े दुख की बात है लेकिन मुझे लगता है कि समय ही इसका जवाब देगा’।

ये भी पढे़ंः Bangladesh Lynching: रोती बिलखती अबला मांग रही न्याय... लिंचिंग में मारे गए हिंदू युवक दीपू दास की पत्नी का भावुक VIDEO आया सामने

Published By : Sakshi Bansal

पब्लिश्ड 26 December 2025 at 16:07 IST