अपडेटेड 22 July 2024 at 07:16 IST
Bad Newz Day 3 BO: विक्की-तृप्ति की सिजलिंग केमिस्ट्री से बढ़ा बॉक्स ऑफिस मीटर का पारा, खूब छापे नोट
Bad Newz Day 3 Box Office Collection: विक्की कौशल, तृप्ति डिमरी की फिल्म ‘बैड न्यूज’ का जलवा बरकरार है। फिल्म का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन लगातार बढ़ रहा है।
Bad Newz Day 3 Box Office Collection: विक्की कौशल, तृप्ति डिमरी और एमी विर्क की रोमांटिक-कॉमेडी फिल्म ‘बैड न्यूज’ ने आते ही बॉक्स ऑफिस पर कब्जा जमा लिया है। आठ करोड़ रुपये से ज्यादा की ओपनिंग करने वाली फिल्म ने वीकेंड में और भी शानदार परफॉर्म किया है।
ट्रेलर और फिल्म के गानों ने दर्शकों के बीच अच्छा खासा हाइप क्रिएट कर लिया था। इसी वजह से फिल्म ‘बैड न्यूज’ को दर्शकों से कमाल का रिस्पांस मिल रहा है। आनंद तिवारी के निर्देशन में बनी फिल्म ने वीकेंड में 30 करोड़ रुपये का आंकड़ा छू लिया है।
‘बैड न्यूज’ वीकेंड में लेकर आई ‘गुड न्यूज’
अब विक्की कौशल की फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर तीन दिन बिता लिए हैं और 30 करोड़ रुपये के करीब पहुंच गयी है। 8.3 करोड़ रुपये की ओपनिंग करने वाली फिल्म ने दूसरे दिन करीब 10.25 करोड़ रुपये कमाए हैं। तीसरे दिन फिल्म ‘बैड न्यूज’ ने और अच्छी ग्रोथ दिखाई है। Sacnilk के अर्ली ट्रेंड की माने तो फिल्म ने रिलीज के बाद पहले संडे यानी तीसरे दिन करीब 11 करोड़ रुपये कमा लिए हैं। इसी के साथ फिल्म ‘बैड न्यूज’ ने तीन दिनों में करीब 30 करोड़ रुपये कमा लिए हैं जो बुरे नंबर नहीं हैं। अगर फिल्म हर दिन 5-6 करोड़ रुपये के ऊपर रही तो भी आराम से 100 करोड़ रुपये का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन कर लेगी।
फिल्म ‘बैड न्यूज’ की बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार ओपनिंग
‘बैड न्यूज’ 2019 में रिलीज हुई हिट फिल्म ‘गुड न्यूज’ का सीक्वल है जिसमें अक्षय कुमार, करीना कपूर खान, दिलजीत दोसांझ और कियारा आडवाणी ने अहम किरदार निभाया था और फिल्म का निर्देशन राज मेहता ने किया था। अब पांच साल बाद बड़े पर्दे पर ‘बैड न्यूज’ आ गई है जिसे देखने के लिए फैंस लंबे समय से बेताब थे। कॉमेडी-ड्रामा ‘बैड न्यूज’ ने 2024 में सबसे बहुप्रतीक्षित फिल्मों से भी बेहतर शुरुआत की है, जिसमें ‘तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया’, ‘आर्टिकल 370’, ‘मैदान’, ‘चंदू चैंपियन’, ‘बड़े मियां छोटे मियां’ और ‘सरफिरा’ जैसी बड़े स्टार्स की फिल्में शामिल हैं।
‘बैड न्यूज’ में विक्की कौशल, तृप्ति डिमरी और एमी विर्क के अलावा नेहा धूपिया, शीबा चड्ढा और फैसल राशिद ने भी अहम किरदार निभाया है। कथित तौर पर फिल्म के डिजिटल स्ट्रीमिंग अधिकार इसके प्रोडक्शन हाउस अमेजन प्राइम वीडियो द्वारा हासिल कर लिए गए हैं।
Published By : Sakshi Bansal
पब्लिश्ड 22 July 2024 at 07:16 IST