अपडेटेड 14 February 2024 at 21:08 IST

'बेबी आई लव यू....' Valentine Day पर शहनाज गिल ने पोस्ट किया नया गाना, आप ने सुना?

Valentine's Day के मौके पर Shehnaz Gill ने फैंस को खास तोहफा दिया है। प्यार के खास दिन पर एक्ट्रेस ने अपना नया गाना शेयर किया है।

वैलेंटाइन डे पर शहनाज गिल ने शेयर किया गाना | Image: Shehnaz Gill instagram

Shehnaz Gill Posted New Song On Valentine's Day: पंजाबी सिंगर और एक्ट्रेस शहनाज गिल आज किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं। वह फिल्म, शोज और सोशल मीडिया के जरिए फैंस के साथ जुड़ी रहती हैं और अक्सर ही उनके साथ कुछ न कुछ साझा करती रहती हैं। वहीं 14 फरवरी को जहां पूरी दुनिया वैलेंटाइन डे के मौके पर अपने स्पेशल वन को खास फील कराने में जुटा है, वहीं शहनाज गिल ने अपने एक पोस्ट से सभी का ध्यान खींच लिया।

दरअसल, एक्ट्रेस ने Valentine's Day के मौके पर अपने सभी चाहने वालों को लिए अपना एक गाना डेडिकेट किया है। जिसका वीडियो फैंस को 'सिडनाज' की याद दिला रहा है। साथ ही एक्ट्रेस ने वीडियो शेयर करते हुए सभी फैंस के लिए खास कैप्शन भी लिखा है। वहीं एक्ट्रेस का यह पोस्ट अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।  

Shehnaz Gill का गाना सुन फैंस को आई Sidnaz की याद

शहनाज गिल ने वैलेंटाइन डे के खास मौके पर अपने चाहने वालों के लिए एक गाना गया, जिसे उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट किया है। इस वीडियो में एक्ट्रेस 'बेबी आई लव यू....' गाना गाती नजर आ रही हैं। वहीं इस पोस्ट के साथ ही कैप्शन में लिखा है, 'बेबी आई लव यू, क्या तुम भी मुझसे प्यार करते हो ??' Shehnaz का यह गाना इंटरनेट पर आते ही वायरल हो गया। साथ ही इस सॉन्ग को सुनने के बाद फैंस को लग रह है कि उनकी ये पोस्ट सिद्धार्थ शुक्ला के लिए है और एक बार उन्हें 'सिडनाज' की याद आ गई।

यह भी पढ़ें… Vastu Niyam: पीरियड्स के कितने दिन बाद धोना चाहिए बाल? क्या कहता है वास्तु नियम

Shehnaz बॉलीवुड फिल्मों में आ चुकी हैं नजर

आपको बता दें कि Shehnaz Gill दो बॉलीवुड फिल्में कर चुकी हैं। इसके अलावा कई म्यूजिक वीडियो में भी नजर आ चुकी हैं। एक्ट्रेस सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं और फैंस के साथ अक्सर कुछ न कुछ साझा करती रहती हैं। 

यह भी पढ़ें… Beauty Tips: चेहरे पर चाहिए नूरानी निखार, तो रोजाना पिएं इस सब्जी का जूस, मिलेंगे कई फायदे

Published By : Sujeet Kumar

पब्लिश्ड 14 February 2024 at 20:13 IST