अपडेटेड 28 April 2024 at 16:09 IST

डेथ एनिवर्सिरी से पहले बाबिल ने किया पिता इरफान को याद, अनसीन फोटो शेयर कर लिखा दिल छू लेने वाला नोट

Babil Khan: कुछ दिनों पहले बाबिल खान ने एक पोस्ट किया था, जिसने उनके फैंस को चिंता में डाल दिया। हालांकि फिर उन्होंने इसे डिलीट कर दिया था।

Follow :  
×

Share


इरफान खान और बाबिल खान | Image: Instagram

Babil Khan-Irrfan Khan: इरफान खान बॉलीवुड के एक दिग्गज एक्टर रहे हैं। वह भले ही अब हमारे बीच न हों, लेकिन अपने दमदार काम के जरिए उन्होंने आज भी खुद को लोगों के दिलों में जिंदा रखा हुआ है। कल यानी 29 अप्रैल को इरफान खान की डेथ एनिवर्सिरी है। इससे पहले फैंस को उनकी याद आ रही है। इस बीच इरफान खान के बेटे बाबिल ने भी अपने पिता की याद में एक इमोशनल पोस्ट किया है।

बाबिल ने इंस्टाग्राम पर पिता इरफान खान की कुछ अनसीन तस्वीरों शेयर की हैं। इन तस्वीरों में एक दिवंगत एक्टर की आखिरी फिल्म 'अंग्रेजी मीडियम' के सेट से भी एक फोटो शामिल है। फोटोज शेयर कर उन्होंने दिल छू लेने वाला एक नोट भी लिखा। बाबिल ने अपने पिता से कभी भी न हारने का वादा किया।

‘मैं आपसे वादा करता हूं कि…’

एक्टर ने पिता इरफान खान को याद करते हुए लिखा, "आपने मुझे योद्धा बनना सिखाया, लेकिन प्यार और दयालुता के साथ जुड़ना भी सिखाया है। आपने मुझे आशा की शिक्षा दी और आपने मुझे लोगों के लिए लड़ना सिखाया। आपके पास फैंस नहीं हैं, आपका एक परिवार है। मैं आपसे वादा करता हूं बाबा जब तक आप मुझे नहीं बुलाएंगे, मैं अपने लोगों और हमारे परिवार के लिए लड़ूंगा। मैं हार नहीं मानूंगा। मैं आपसे बहुत प्यार है।"

बाबिल की इस पोस्ट से फैंस हुए थे परेशान

बता दें कि कुछ दिनों पहले बाबिल खान ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट किया था, जिसने उनके फैंस को चिंता में डाल दिया। उन्होंने इस पोस्ट में हार मानने और बाबा के पास चले जाने की बात कही थीं। वैसे तो बाबिल ने थोड़ी देर बाद ही इस पोस्ट को डिलीट कर दिया था, लेकिन सोशल मीडिया पर इसका स्क्रीनशॉट वायरल हो गया। बाबिल ने इसमें लिखा था, "कभी-कभी मुझे लगता है कि मैं बस हार मान लूं और बाबा के पास चला जाऊं।"

उनकी इस पोस्ट से फैंस परेशान हो गए थे और सोचने को मजबूर हो गए कि आखिर उनके साथ ऐसा क्या हुआ, जो उन्होंने इस तरह की बात कही।

बाबिल खान भी अपने पिता के नक्शे कदम पर चलते हुए इंडस्ट्री में अपनी पहचान बनाने में जुटे हैं। उन्होंने फिल्मों और सीरीज में दमदार एक्टिंग से लोगों को इंप्रेस किया है। वर्क फ्रंट की बात करें तो बाबिल ने ओटीटी फिल्म ‘कला’ से करियर की शुरुआत की थी। इसके अलावा वह ‘द रेलवे मैन’ सीरीज में दिखाई दिए थे। अब बाबिल शूजीत सरकार की ‘द उमेश क्रॉनिकल्स’ में अमिताभ बच्चन के साथ नजर आएंगे।

यह भी पढ़ें: फैंस को ग्रीट करते वक्त रणबीर कपूर के साथ हुआ कुछ ऐसा… बाल-बाल बचे एक्टर | VIDEO

Published By : Ruchi Mehra

पब्लिश्ड 28 April 2024 at 16:09 IST