अपडेटेड 5 May 2025 at 07:52 IST
'ड्रामा ढूंढना बंद करो...'; बाबिल खान की इंस्टा पर वापसी, बताया इमोशनल वीडियो का सच, सपोर्ट में आगे आए कई सितारे
Babil Khan Crying Video: बाबिल खान ने रविवार शाम में फिर से अपना इंस्टाग्राम अकाउंट चालू कर लिया है। उन्होंने बताया कि उनके वीडियो को गलत तरीके से पेश किया गया।
Babil Khan Crying Video: बाबिल खान ने रविवार शाम में फिर से अपना इंस्टाग्राम अकाउंट चालू कर लिया है। बता दें कि उनका रोते हुए एक वीडियो वायरल हो गया था जिसमें वो बॉलीवुड को ‘फेक’ और ‘रूड’ बताते हुए नजर आ रहे थे। उन्होंने पहले वो वीडियो डिलीट किया और फिर अपना इंस्टा हैंडल भी डीएक्टिवेट कर दिया था। अब वो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वापस आ गए हैं और कई सिलेब्स उनके सपोर्ट में आगे आ रहे हैं।
दरअसल, इस वीडियो में बाबिल ने शनाया कपूर, अनन्या पांडे, अर्जुन कपूर, सिद्धांत चतुर्वेदी और राघव जुयाल और आदर्श गौरव और अरिजीत सिंह जैसे कलाकारों का नाम लेते हुए कहा था कि ‘बॉलीवुड काफी खराब जगह है’। हालांकि, बाद में एक्टर ने खुलासा किया कि उनकी बातों को गलत तरीके से लिया गया।
बाबिल खान की फिर हुई इंस्टाग्राम पर वापसी
बाबिल खान की टीम ने मामला हाथ से निकलते देख एक बयान जारी किया है। बयान में लिखा है कि कला एक्टर मेंटल हेल्थ इशू से गुजर रहे हैं और उनके वीडियो को गलत संदर्भ में पेश किया गया। ये भी क्लियर किया गया कि कैसे बाबिल ने उन कलाकारों का नाम उनकी तारीफ करते हुए लिया था। उनके वीडियो को ऐसे पेश किया गया जैसे वो उन सितारों को ‘फेक और रूड’ बता रहे हो जबकि असल में वो सिनेमा में उनके योगदान को सराह रहे थे।
अब जिन कलाकारों का नाम बाबिल ने अपने वीडियो में लिया था, वो धीरे-धीरे आगे आकर सोशल मीडिया के जरिए मामले पर रिएक्ट कर रहे हैं। सबसे पहले एक्टर-कोरियोग्राफर राघव जुयाल ने बाबिल की टीम का बयान रीशेयर करते हुए लिखा- ‘बाबिल मेरी फैमिली है और चाहे जो हो जाए, मैं हमेशा उसके साथ खड़ा हूं’।
बाबिल खान को चीयर करने आगे आए सिलेब्स
राघव के बाद सिद्धांत चतुर्वेदी ने भी एक लंबे चौड़े पोस्ट के जरिए बाबिल के वीडियो पर रिएक्ट किया है। उन्होंने लिखा कि वो आमतौर पर अपने कलीग से जुड़े मामले में दखल नहीं देते लेकिन ये पर्सनल है। उन्होंने सोशल मीडिया और मीडिया पोर्टल को लताड़ लगाते हुए कहा कि यहां ड्रामा ढूंढना बंद करें।
उन्होंने लिखा- “हम नफरत करना पसंद करते हैं और प्यार से नफरत करते हैं। हम सभी बड़े पर्दे पर आपके लिए ड्रामा लाने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं। शायद वहां थोड़ी कमी रह गई होगी कि आप हमारी निजी जिंदगी में वो ढूंढने लगे हो? कोशिश जारी है हमारी तरफ से, और आप भी कोशिश करें कि कोई भी फैसला देने से पहले एक बार सोच लें”।
उनके अलावा अनन्या पांडे और गौरव आदर्श ने भी बाबिल को सोशल मीडिया के जरिए ढेर सारा प्यार और समर्थन भेजा है। उनकी इंस्टा स्टोरी रीशेयर करते हुए बाबिल लिखते हैं- “आधी जिंदगी गलतफहमी में निकल जाती है लेकिन असली दोस्तों का साथ दिल को शुद्ध रखे, यही इच्छा है”।
Published By : Sakshi Bansal
पब्लिश्ड 5 May 2025 at 07:52 IST