अपडेटेड 27 September 2021 at 09:59 IST
'Chandigarh Kare Aashiqui' release date: आयुष्मान खुराना और वाणी कपूर की फिल्म को मिली रिलीज डेट
आयुष्मान खुराना और वाणी कपूर की फिल्म ‘चंडीगढ़ करे आशिकी’ की रिलीज डेट की घोषणा हो गई है।
'Chandigarh Kare Aashiqui' release date: आयुष्मान खुराना (Ayushmann Khurrana) ने बीते कुछ सालों में अपनी फिल्मों से साबित कर दिया है कि ‘कंटेट ही किंग होता है’। एक्टर लगातार अलग-अलग और समाज के कई ऐसे अहम मुद्दों को लेकर फिल्में कर रहे हैं जो बड़े पर्दे पर पहले कभी नहीं देखे गए। कोरोना महामारी (COVID-19 pandemic) में भी उन्होंने तीन फिल्मों की शूटिंग की है। वह एक्ट्रेस वाणी कपूर (Vaani Kapoor) के साथ अपने होमटाउन में फिल्म ‘चंडीगढ़ करे आशिकी’ (Chandigarh Kare Aashiqui) की शूटिंग कर रहे थे। अब निर्माताओं ने हाल ही में फिल्म की रिलीज डेट की घोषणा कर दी है।
महाराष्ट्र में थिएटर खुलने की घोषणा के बाद, कई फिल्म निर्माताओं ने अपने प्रोजेक्ट्स की नई रिलीज डेट का भी ऐलान कर दिया है। इसी कड़ी में, आयुष्मान खुराना और वाणी कपूर की फिल्म ‘चंडीगढ़ करे आशिकी’ की रिलीज की तारीख (Chandigarh Kare Aashiqui release date) भी सामने आई है। बता दें कि ये रोमांटिक-ड्रामा दिसंबर में थिएटर में रिलीज होने वाला है।
आयुष्मान खुराना ने किया ‘चंडीगढ़ करे आशिकी’ की रिलीज डेट का ऐलान
आयुष्मान खुराना और वाणी कपूर की फिल्म पिछले साल खत्म हुई थी। फिल्म पहले 9 जुलाई, 2021 को रिलीज होने वाली थी। हालांकि, कोरोना मामलों में अचानक वृद्धि और इसकी दूसरी लहर के कारण, निर्माताओं को फिल्म की रिलीज को टालना पड़ा। आयुष्मान खुराना ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर हाल ही में फिल्म की शूटिंग से दो तस्वीरें साझा की हैं। साथ ही उन्होंने कैप्शन में लिखा, “बॉडी देख लो, शकल बाद में दिखाएंगे। थिएटर खुल गए हैं, दिलों पर फिर से छा जाएंगे। चंडीगढ़ करे आशिकी 10 दिसंबर 2021 को रिलीज हो रही है।”
बता दें कि ‘चंडीगढ़ करे आशिकी’ की घोषणा पहली बार पिछले साल अक्टूबर में की गई थी। आयुष्मान खुराना ने डायरेक्टर अभिषेक कपूर (Abhishek Kapoor) और वाणी कपूर के साथ एक फोटो शेयर की थी। फिल्म एक क्रॉस-फंक्शनल एथलीट और एक ट्रांसजेंडर के बीच की मॉडर्न लव स्टोरी दिखाएगी। आयुष्मान खुराना ने फिल्म की घोषणा करते हुए लिखा था- “अगला स्टॉप: पहली बार मेरा होमटाउन चंडीगढ़। अभिषेक कपूर की प्यारी प्रगतिशील प्रेम कहानी ‘चंडीगढ़ करे आशिकी’ का हिस्सा बनने के लिए उत्साहित हूं।” बता दें कि फिल्म भूषण कुमार और प्रज्ञा कपूर द्वारा सह-निर्मित है।
टीम ने दिसंबर 2020 में फिल्म की शूटिंग पूरी की है। इसी के साथ, ‘चंडीगढ़ करे आशिकी’ पूरी तरह से महामारी के दौरान अपनी शूटिंग पूरी करने वाली पहली बॉलीवुड फिल्म बन गई है। आयुष्मान ने इसका खुलासा करते हुए लिखा, “आज मुझे बहुत गर्व महसूस हो रहा है कि हमारी फिल्म भारत में पहली ऐसी फिल्म है जिसने कोरोना वायरस से जूझते हुए पूरी फिल्म की शूटिंग खत्म की है। मुझे अपने निर्देशक और निर्माता अभिषेक कपूर और प्रज्ञा कपूर को इस फिल्म को मैनेज करने का श्रेय देना होगा।”
Published By : Sakshi Bansal
पब्लिश्ड 27 September 2021 at 09:54 IST