अपडेटेड 24 October 2025 at 10:58 IST

बेटे ने पकड़ी अर्चना पूरन सिंह की नाक और किया ऐसा प्रैंक, हैरान रह गईं एक्ट्रेस, वायरल हुआ होने वाली बहू का कमेंट, VIDEO

Archana Puran Singh: इस वीडियो में आयुष्मान सेठी ने अपनी मां अर्चना पूरन सिंह के ऊपर एक बड़ा मजेदार प्रैंक किया है जिसे देख आप अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे।

Archana Puran Singh | Image: instagram

Archana Puran Singh: अर्चना पूरन सिंह और उनका परिवार सोशल मीडिया पर काफी पॉपुलर है। दरअसल, फैमिली आए दिन यूट्यूब पर मजेदार व्लॉग डालती रहती है जिसकी वजह से उनकी तगड़ी फैन फॉलोइंग हो चुकी है। इसी कड़ी में, अर्चना के बेटे आयुष्मान सेठी ने एक वीडियो पोस्ट किया है जिसमें वो अपनी मां को तंग करते नजर आ रहे हैं।

इस वीडियो में आयुष्मान ने अपनी मां अर्चना पूरन सिंह के ऊपर एक बड़ा मजेदार प्रैंक किया है जिसे देख आप अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे। इस वीडियो पर अर्चना के बेटे आर्यमन सेठी की मंगेतर योगिता बिहानी ने भी कमेंट किया है जो वायरल हो रहा है।

अर्चना पूरन सिंह पर बेटे आयुष्मान का प्रैंक

वीडियो में दिख रहा है कि कैसे पहले आयुष्मान अपनी मां की नाक पकड़कर ऊपर कर देते हैं। ये देखकर एक्ट्रेस उन्हें गुस्से में हटा देती हैं और वहां से जाने के लिए कहती हैं। हालांकि, असली प्रैंक तो अब शुरू होता है। आयुष्मान उस फनी एक्सप्रेशन में अर्चना की फोटो लेकर उसका प्रिंटआउट निकाल लेते हैं। 

फिर वो उस प्रिंटआउट को घर के एक स्विच बोर्ड पर चिपका देते हैं। दरअसल, जब आयुष्मान सेठी केबल को स्विच बोर्ड में लगाते हैं तो वो अर्चना की फोटो में नाक में से घुसता है। ये देखकर अर्चना और उनके पति परमीत सेठी अपनी हंसी नहीं रोक पाते। ये प्रैंक देख अर्चना पूरन सिंह थोड़ा हैरान भी रह जाती हैं और अपने मुंह पर हाथ रखते हुए कहती हैं- ‘हे भगवान’।

वीडियो पर योगिता बिहानी का मजेदार कमेंट

परमीत सेठी तो हंसते-हंसते लोटपोट हो गए। उन्होंने वीडियो में कहा- ‘नकचड़ी थी ना बहुत’, फिर उन्होंने हाथों से केवल को नाक में घुसाने का इशारा किया। अर्चना उस केबल को अपनी फोटो में निकाल लेती हैं और इस प्रैंक के लिए अपने बेटे आयुष्मान को मार भी देती हैं। आयुष्मान ने ये वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा- ‘मां को परेशान करने के लिए अलग-अलग तरीका ढूंढता रहता हूं’।

ये वीडियो अब सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। अर्चना की होने वाली बहू योगिता बिहानी ने भी ‘Hahhahahhahahahahhahahhahaa’ लिखते हुए कमेंट किया है। 

ये भी पढ़ेंः राम चरण के घर आएंगी दोगुनी खुशियां, उपासना देंगी जुड़वां बच्चों को जन्म? मां शोभना ने तोड़ी अफवाहों पर चुप्पी

Published By : Sakshi Bansal

पब्लिश्ड 24 October 2025 at 10:58 IST