अपडेटेड 25 August 2025 at 20:29 IST
'मिलता रहे प्यार...'; विराट कोहली ने लाइक किया पोस्ट तो ऐसा था अवनीत कौर का रिएक्शन, एक्ट्रेस का वीडियो वायरल
Avneet Kaur on Virat Kohli’s Like: अवनीत कौर ने आखिरकार विराट कोहली द्वारा उनकी तस्वीरें लाइक करने पर रिएक्ट किया है। इसका एक वीडियो भी वायरल हो रहा है।
Avneet Kaur on Virat Kohli’s Like: अवनीत कौर अचानक इतनी सुर्खियों में आ गईं जब टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली ने उनकी तस्वीरों को लाइक कर दिया था। तब भले ही क्रिकेटर ने इसे ‘इंस्टाग्राम के एल्गोरिथ्म’ की गलती बता दिया था लेकिन नेटिजंस अभी तक इस बात के मजे लेते हैं। अब आखिरकार एक्ट्रेस ने भी इस मामले पर चुप्पी तोड़ दी है।
एक्ट्रेस अवनीत कौर की थ्रिएट्रिकल डेब्यू फिल्म ‘लव इन वियतनाम’ का ट्रेलर रिलीज हो चुका है जिसे दर्शकों से पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिल रहा है। आज धूमधाम से फिल्म का ट्रेलर लॉन्च इवेंट हुआ जिसके कई वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे हैं।
विराट कोहली के लाइक पर बोलीं अवनीत कौर
‘लव इन वियतनाम’ के ट्रेलर लॉन्च इवेंट से एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है जिसमें अवनीत कौर मीडिया के सवालों का जवाब देती नजर आ रही हैं। इसी दौरान, उनसे पूछा गया कि उन्हें इतना प्यार मिलता है, इतने बड़े-बड़े सेलिब्रिटी भी उनकी फोटो को लाइक करते हैं, उन्हें फॉलो करते हैं। इस पर एक्ट्रेस मुस्कुराने लगती हैं और जवाब देती हैं- ‘मिलता रहे प्यार, बस और क्या कहूं मैं’।
जब विराट कोहली ने की अवनीत कौर की फोटो लाइक
कुछ महीने पहले किंग कोहली ने इंस्टाग्राम पर अवनीत कौर की कुछ तस्वीरें लाइक कर दी थीं जो उनके फैन पेज ने पोस्ट की थी। जैसे ही ये एक्टिविटी हुई तो सोशल मीडिया पर भूचाल आ गया। लोगों ने तरह-तरह के रिएक्शन देने शुरू कर दिए और कई मजेदार मीम्स भी बनाए थे।
ये मामला इतना बढ़ गया कि खुद विराट कोहली को सोशल मीडिया के जरिए इस पर सफाई देनी पड़ी। उन्होंने अपनी इंस्टा स्टोरी पर लिखा था कि “फीड साफ करते समय एल्गोरिदम ने गलती से कोई इंटरैक्शन रजिस्टर कर लिया था”। कोहली ने लिखा कि इसके पीछे उनका कोई इरादा नहीं था। वो रीक्वेस्ट करते हैं कि फालतू की धारणा ना बनाई जाएं।
Published By : Sakshi Bansal
पब्लिश्ड 25 August 2025 at 20:29 IST