अपडेटेड 6 May 2025 at 14:55 IST
जब अवनीत से विराट कोहली के फोटो 'लाइक' करने पर किया गया सवाल, कार की तरफ देखने लगीं एक्ट्रेस, फिर...
Avneet Kaur on Virat Kohli’s Like: विराट कोहली ने हाल ही में अवनीत कौर की एक फोटो लाइक कर दी थी जिससे सोशल मीडिया पर गपशप शुरू हो गई।
Avneet Kaur on Virat Kohli’s Like: मशहूर एक्ट्रेस और सोशल मीडिया सेनसेशन अवनीत कौर की रातों-रात किस्मत चमक गई। जबसे टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली ने ‘गलती से’ उनके फैन पेज की एक फोटो लाइक की है, तबसे ही अवनीत काफी लाइमलाइट में छाई हुई हैं। अब एक्ट्रेस ने इस पूरे मामले पर शांत रिएक्शन दिया है।
कुछ दिन पहले सोशल मीडिया पर गपशप शुरू हो गई थी जब ये सामने आया कि विराट कोहली के वेरिफाइड इंस्टाग्राम हैंडल से अवनीत कौर के फेन पैज पर उनकी एक फोटो लाइक की गई है।
अवनीत ने कोहली द्वारा फोटो लाइक करने पर किया रिएक्ट
अवनीत कौर हाल ही में रात को मुंबई में देखी गई थीं जहां पैपराजी ने उन्हें स्पॉट कर लिया। उन्होंने वाइट टी-शर्ट और स्कर्ट पहन रखी थी। वो अपने पापा से गाड़ी आगे करने के लिए कह रही थीं। तभी पैपराजी ने उनसे विराट कोहली द्वारा फोटो लाइक करने को लेकर सवाल किया जिसपर इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी चर्चा हो रही है।
इस सवाल पर अवनीत मुस्कुराने लगती हैं और हाथ जोड़ते हुए तुरंत गाड़ी के अंदर बैठ जाती हैं। वो ब्लश कर रही थीं लेकिन जवाब में एक शब्द नहीं कहा। वो शांति से अपने पिता के साथ गाड़ी में बैठकर चली गईं।
कोहली ने अवनीत की फोटो लाइक करने पर दी सफाई
जैसे ही ये मामला सोशल मीडिया पर तूल पकड़ने लगा, किंग कोहली ने तुरंत अपनी इंस्टा स्टोरी के जरिए सफाई पेश कर दी। उन्होंने लिखा कि फीड साफ करते समय एल्गोरिथ्म ने गलती से कोई इंटरैक्शन रजिस्टर कर लिया। क्रिकेटर ने आगे लिखा कि इसके पीछे उनका कोई इरादा नहीं था। उन्होंने लोगों से रिक्वेस्ट की कि कोई धारणा ना बनाई जाए।
आपको बता दें कि कोहली के फोटो लाइक करने से अवनीत को कथित तौर पर काफी फायदा हुआ है। जी हां, इंस्टाग्राम पर उनके करीब दो मिलियन फॉलोअर्स बढ़ गए हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, उनके पास एंडोर्समेंट की झड़ी भी लग गई है और उन्होंने कथित तौर पर 12 एंडोर्समेंट डील साइन कर ली हैं। खबरें हैं कि उन्होंने अपने सोशल मीडिया पोस्ट की फीस भी बढ़ाकर दो लाख से 2.6 लाख रुपये कर ली है।
Published By : Sakshi Bansal
पब्लिश्ड 6 May 2025 at 14:55 IST