अपडेटेड 2 April 2024 at 08:03 IST

प्रेग्नेंसी रूमर्स के बीच अथिया शेट्टी ने शेयर की ऐसी फोटो, अनुष्का शर्मा ने भी किया रिएक्ट

Athiya Shetty Pregnancy: ऐसी खबरें आ रही हैं कि अथिया शेट्टी और केएल राहुल जल्द अपनी पहली संतान का दुनिया में स्वागत करने वाले हैं।

अथिया शेट्टी, अनुष्का शर्मा | Image: instagram

Athiya Shetty Pregnancy: बॉलीवुड एक्ट्रेस अथिया शेट्टी की कथित प्रेग्नेंसी को लेकर अफवाहों का बाजार गर्म है। पापा सुनील शेट्टी के एक रिएलिटी शो में किए गए कमेंट के बाद से अफवाहें शुरू हुई हैं। अथिया और उनके पति केएल राहुल (KL Rahul) ने अभी तक इन रूमर्स पर रिएक्ट नहीं किया है। हालांकि, एक्ट्रेस ने इस बीच एक फोटो जरूर शेयर कर दी है जो सुर्खियों में आ गई है।

अथिया शेट्टी और केएल राहुल देश के सबसे मशहूर कपल्स में से एक हैं। पिछले साल 23 जनवरी को कपल ने सात फेरे लिए थे। और अब ऐसी खबरें आ रही हैं कि कपल जल्द अपनी पहली संतान का दुनिया में स्वागत करने वाला है।

अथिया शेट्टी ने प्रेग्नेंसी रूमर्स के बीच शेयर की फोटो

मोतीचूर चकनाचूर फेम एक्ट्रेस ने सोमवार को अपने इंस्टा हैंडल पर अपनी एक बचपन की फोटो शेयर की है। इस मोनोक्रॉम फोटो में अथिया काफी क्यूट लग रही थीं। फोटो देखकर लग रहा है कि वह किसी पर चिल्ला रही हैं। इसके साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा- ‘क्यूट हूं लेकिन स्कॉर्पियो भी हूं’। 

 

 

 

 

 

 

अथिया शेट्टी के फोटो पर फैंस ऐसे कर रहे रिएक्ट

जैसे ही अथिया ने ये फोटो शेयर की, फैंस ने धड़ाधड़ कमेंट करना शुरू कर दिया है। एक ने लिखा- ‘ये साइन है कि जूनियर केएल राहुल आने वाला है’। वहीं दूसरे फैन ने कमेंट करते हुए लिखा- ‘छोटा किंग आने वाला है’। आपको बता दें कि बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा ने भी अथिया की फोटो को लाइक किया है। इसके बाद अफवाहें और तेज हो गईं कि क्या वाकई केएल राहुल जल्द पापा बनने वाले हैं।

क्या वाकई प्रेग्नेंट हैं अथिया शेट्टी?

इस पोस्ट पर अथिया की एक दोस्त का कमेंट प्रेग्नेंसी रूमर्स को थोड़ा शांत करता दिख रहा है। दरअसल, उन्होंने लिखा था- ‘मूड जब आप गलत अफवाहें सुनते हो’। इस पर रिएक्ट करते हुए मुबारकां फेम एक्ट्रेस ने लिखा- ‘बिग मूड’।

इसके अलावा, एक मीडिया रिपोर्ट ने भी कपल से जुड़े सूत्र का हवाला देते हुए बताया है कि सुनील के बयान को सीरियसली नहीं लिया जाना चाहिए क्योंकि अथिया प्रेग्नेंट नहीं हैं।

ये भी पढ़ेंः Athiya Shetty: प्रेग्नेंट हैं अथिया! केएल राहुल बनेंगे पापा? सुनील शेट्टी ने दिया बड़ा ‘हिंट’

Published By : Sakshi Bansal

पब्लिश्ड 2 April 2024 at 07:57 IST