अपडेटेड 24 November 2024 at 16:07 IST
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इतिहास रचने वाले KL Rahul पर पत्नी ने बरसाया प्यार, कहा- वो हार नहीं मानता..
Athiya Shetty: बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी सीरीज में केएल राहुल की शानदार पारी पर उनकी पत्नी अथिया शेट्टी ने भी प्यार बरसाया है।
Athiya Shetty: बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी पर पूरी दुनिया की नजरें टिकी हुई हैं। टीम इंडिया काफी शानदार परफॉर्म कर रही है। क्रिकेटर केएल राहुल (KL Rahul) भी फिलहाल पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2024 का टेस्ट खेल रहे हैं। उन्होंने 5 टेस्ट मैचों की इस सीरीज के पहले मुकाबले की दूसरी पारी में अर्द्धशतकीय पारी खेली है।
दूसरे दिन सलामी बल्लेबाज केएल राहुल और यशस्वी जयसवाल ने 201 रनों की नाबाद ओपनिंग साझेदारी के साथ रिकॉर्ड तोड़ दिया। उनकी साझेदारी ऑस्ट्रेलिया में भारत के लिए अब तक की सबसे बड़ी ओपनिंग साझेदारी बन गई है जिसने 1986 में सुनील गावस्कर और क्रिस श्रीकांत द्वारा बनाए गए 191 रनों के पिछले रिकॉर्ड को पार कर लिया। अब राहुल की पत्नी और बॉलीवुड एक्ट्रेस एक्ट्रेस अथिया शेट्टी ने भी अपने पति पर प्यार बरसाया है।
केएल राहुल पर अथिया शेट्टी ने बरसाया प्यार
मोतीचूर चकनाचूर फेम एक्ट्रेस ने अपनी इंस्टा स्टोरी के जरिए अपने पति केएल राहुल की शानदार पारी पर रिएक्ट किया है। उन्होंने पर्थ में ग्राउंड से क्रिकेटर की फोटो शेयर की है जिसके साथ उन्होंने लिखा- “वो इंसान जो कभी हार नहीं मानता। कभी झुकता नहीं है”।
मीडिया रिपोर्टस के अनुसार, यशस्वी जयसवाल और केएल राहुल अब ऑस्ट्रेलिया में ओवरऑल इंडियन पार्टनरशिप में छठे स्थान पर हैं। पहले नंबर पर अभी भी वीवीएस लक्ष्मण और सचिन तेंदुलकर हैं।
अथिया शेट्टी और केएल राहुल के घर गूंजेगी किलकारी
अथिया शेट्टी ने कुछ दिन पहले ही अपने सोशल मीडिया हैंडल पर एक पोस्ट के जरिए फैंस को प्रेग्नेंसी की खबर दी थी। इस फोटो में इविल आई की तस्वीर लगी थी जिसके नीचे लिखा था- हमारा खूबसूरत आशीर्वाद 2025 में आने वाला है। बॉलीवुड स्टार सुनील शेट्टी भी नाना बनने के लिए काफी उत्साहित हैं। उनका हाल ही में एक वीडियो सामने आया था जिसमें वो नाना बनने की खुशी जाहिर करते नजर आ रहे थे।
Published By : Sakshi Bansal
पब्लिश्ड 24 November 2024 at 16:07 IST