अपडेटेड 24 April 2024 at 11:28 IST

केएल राहुल नहीं LSG की इस खिलाड़ी की कायल हुईं अथिया, VIDEO शेयर कर कही दिल की बात

Athiya Shetty: लखनऊ के कप्तान केएल राहुल की पत्नी और एक्ट्रेस अथिया शेट्टी ने ऑस्ट्रेलिया के ऑलराउंडर की जमकर तारीफ की है।

केएल राहुल, अथिया शेट्टी | Image: instagram

Athiya Shetty: लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाड़ी मार्कस स्टोइनिस इस समय सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं। आईपीएल 2024 के 39वें मैच में मार्कस की शानदार पारी की बदौलत लखनऊ सुपर जायंट्स ने चेन्नई सुपर किंग्स को 6 विकेट से मात दे दी। अब लखनऊ के कप्तान केएल राहुल की पत्नी और बॉलीवुड एक्ट्रेस अथिया शेट्टी ने भी ऑस्ट्रेलिया के ऑलराउंडर की जमकर तारीफ की है।

बता दें कि कल के मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स के मार्कस स्टोइनिस ने अपने IPL करियर का पहला शतक जड़ा और जीत रही CSK के दांत खट्टे कर दिए। अब सोशल मीडिया पर फैंस 'The Hulk' की तारीफ में लगातार पोस्ट कर रहे हैं।

मार्कस स्टोइनिस के शतक पर आया अथिया शेट्टी का रिएक्शन

केएल राहुल की लखनऊ सुपर जायंट्स ने इस साल ऋतुराज गायकवाड़ की चेन्नई सुपर किंग्स को दूसरी बार हराया है। कल का मुकाबला काफी रोमांचक था और आखिरी गेंद तक लोगों की उत्सुकता बनी हुई थी। CSK बल्ला लेकर पहले मैदान पर उतरी और 213 रनों का विशाल टारगेट दिया। जवाब में लखनऊ सुपर जायंट्स ने उन्हें बुरी तरह धो डाला।

मार्कस स्टोइनिस ने 63 गेंदों पर 124 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेलकर लोगों का दिल जीत लिया। इस शानदार पारी में द हल्क को 13 चौके और छह छक्के जड़ते देख सामने वाली टीम के पसीने छूट गए थे। सभी लोग मार्कस को जमकर सराह रहे थे। उसी बीच, अथिया ने भी मैच से एक छोटी सी क्लिप अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर करते हुए सैल्यूट और हैट्स ऑफ वाली इमोजी लगाई है। केएल राहुल की पत्नी का ये रिएक्शन अब सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।

स्टोइनिस के आगे काम नहीं आई धोनी की चाल

गौरतलब है कि लखनऊ को आखिरी 24 गेंदों में 54 रनों की जरूरत थी। जब ओस के कारण गेंद गीली हो गई थी तो धोनी ने कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ को इशारा करते हुए गेंद बदलवाने को कहा। इस फैसले से केएल राहुल खुश नहीं थे। धोनी ने बाद में बाउंड्री लाइन पर खड़े खिलाड़ियों से बोला कि गेंद को थ्रो करते वक्त सीधे उनके दस्ताने में फेंके, मैदान पर हिट ना करें। 

हालांकि, उनकी ये सारी प्लानिंग धरी कि धरी रह गई जब मार्कस स्टोइनिस ने बैक टू बैक चौके और छक्के मारकर CSK के स्टार गेंदबाज पथिराना और मुस्तफिजुर रहमान की जमकर धुनाई कर दी। 

ये भी पढ़ेंः आरती सिंह की हल्दी और संगीत में शामिल नहीं हुए मामा गोविंदा! कश्मीरा बोलीं- अगर शादी में आए…

Published By : Sakshi Bansal

पब्लिश्ड 24 April 2024 at 09:49 IST