अपडेटेड 31 March 2024 at 10:49 IST
Athiya Shetty: प्रेग्नेंट हैं अथिया! केएल राहुल बनेंगे पापा? सुनील शेट्टी ने दिया बड़ा 'हिंट'
Athiya Shetty Pregnancy: अथिया शेट्टी और केएल राहुल ने चार सालों के रिलेशनशिप के बाद पिछले साल 23 जनवरी को सात फेरे लिए थे।
Athiya Shetty Pregnancy: अथिया शेट्टी और केएल राहुल (KL Rahul) की जोड़ी के लाखों चाहनेवाले हैं। इस साल जनवरी में ही कपल की शादी को एक साल पूरा हुआ है। इस बीच, ऐसी अफवाहें उड़ रही हैं कि बॉलीवुड एक्ट्रेस जल्द मां बनने वाली हैं। उनकी कथित प्रेग्नेंसी को लेकर बड़ा हिंट उनके पिता सुनील शेट्टी (Suniel Shetty) ने ही एक डांस रिएलिटी शो में दे डाला है।
अथिया शेट्टी और केएल राहुल ने चार सालों के रिलेशनशिप के बाद पिछले साल 23 जनवरी को सात फेरे लिए थे। दोनों ने खंडाला में अन्ना के फार्महाउस में साउथ इंडियन वेडिंग की थी। और अब ऐसा कहा जा रहा है कि कपल जल्द अपने पहले बच्चे का स्वागत करने के लिए पूरी तरह तैयार है।
अथिया शेट्टी और केएल राहुल जल्द बनेंगे पैरेंट्स?
हेरा फेरी स्टार सुनील शेट्टी इन दिनों डांस रियलिटी शो ‘डांस दीवाने’ में बतौर जज नजर आ रहे हैं। शो में हाल ही में दादा-दादी स्पेशल एक एपिसोड रखा गया जिसे भारती सिंह ने होस्ट किया था। चैनल ने एपिसोड का एक प्रोमो जारी किया है जिसमें सुनील को बेटी अथिया शेट्टी की कथित प्रेग्नेंसी पर बड़ा हिंट देते सुना जा सकता है।
वीडियो में दिख रहा है कि कैसे जब भारती सिंह ने सुनील ने पूछा कि नाना बनने पर वह कैसे लगेंगे, तब एक्टर ने ये बड़ा बयान दिया है।
सुनील शेट्टी ने दिया अथिया शेट्टी की ‘प्रेग्नेंसी’ का हिंट?
दरअसल, भारती ने कहा था- जब आपकी बेटी के बच्चे हो जाएंगे तो आप नाना बन जाओगे। सोचो तब आप कैसे लगोगे। इसपर धड़कन फेम एक्टर कहते हैं- “हां, अगले सीजन में जब मैं आऊंगा तो नाना की तरह स्टेज पर चलूंगा”।
अब उनका ये बयान सोशल मीडिया पर आग की तरह वायरल हो गया है। लोगों ने कयास लगाने शुरू कर दिए हैं कि क्या वह अपनी बेटी और दामाद के बच्चे की ओर इशारा कर रहे थे। जहां फैंस इन अफवाहों से ही खुश हो गए हैं तो वहीं अभी लोगों को अथिया और केएल राहुल की तरफ से ऑफिशियल अनाउंसमेंट का इंतजार है।
Published By : Sakshi Bansal
पब्लिश्ड 31 March 2024 at 09:52 IST