अपडेटेड 3 January 2025 at 12:02 IST
आशुतोष राणा ने दिल्ली पुलिस स्टेशन में चल रही लाइब्रेरी का किया दौरा, बच्चों से की मुलाकात
अभिनेता आशुतोष राणा ने गुरुवार को राष्ट्रीय राजधानी के ग्रेटर कैलाश पुलिस स्टेशन में चल रही एक अनोखी लाइब्रेरी का दौरा किया, जहां उन्होंने बच्चों से मुलाकात की और उन्हें शुभकामनाएं दी।
अभिनेता आशुतोष राणा ने गुरुवार को राष्ट्रीय राजधानी के ग्रेटर कैलाश पुलिस स्टेशन में चल रही एक अनोखी लाइब्रेरी का दौरा किया, जहां उन्होंने बच्चों से मुलाकात की और उन्हें शुभकामनाएं दी।
ग्रेटर कैलाश पुलिस स्टेशन में चल रहे इस लाइब्रेरी का संचालन दिल्ली पुलिस और ईडब्ल्यूए एनजीओ के सहयोग से किया जा रहा है। इस लाइब्रेरी का मुख्य उद्देश्य गरीब और जरूरतमंद बच्चों को उच्च शिक्षा में मदद करना है।
ग्रेटर कैलाश थाने में स्थित इस लाइब्रेरी का विशेष ध्यान उन बच्चों पर है, जो प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी तो कर रहे हैं, लेकिन आर्थिक तंगी के कारण अच्छे संसाधनों से वंचित हैं। ज्वाॅइंट सीपी संजय कुमार जैन और ग्रेटर कैलाश थाने के एसएचओ भानु प्रताप ने अभिनेता आशुतोष राणा को लाइब्रेरी का दौरा करवाया, जहां उन्हें लाइब्रेरी की सुविधाओं और बच्चों की शिक्षा से जुड़ी पहल की जानकारी दी गई।
इस लाइब्रेरी में बच्चों के लिए नि:शुल्क किताबें, ऑनलाइन संसाधन और करियर मार्गदर्शन जैसी सुविधाएं उपलब्ध करवाई गई हैं। यह प्रयास खासतौर पर उन बच्चों के लिए किया गया है, जो अपनी कमजोर आर्थिक स्थिति के कारण अपनी पढ़ाई में कठिनाइयों का सामना कर रहे हैं।
अभिनेता आशुतोष राणा ने लाइब्रेरी का दौरा करने के बाद इसे बेहद सराहनीय कदम बताया। मीडिया से बातचीत करते हुए राणा ने कहा कि दिल्ली पुलिस का यह कदम सराहनीय है और पूरे देश के हर थाने में ऐसी लाइब्रेरी होनी चाहिए, जिससे बच्चों को शिक्षा का सही मौका मिले। लाइब्रेरी में पढ़ाई कर रहे बच्चों से राणा ने कहा कि वह अपनी मेहनत और समर्पण के साथ अपने सपनों को पूरा करें।
बच्चों को प्रेरित करते हुए राणा ने कहा कि शिक्षा का महत्व समझें और जीवन में सफलता पाने के लिए लगातार प्रयास करते रहें। उन्होंने कहा कि यह लाइब्रेरी न केवल बच्चों को किताबों से शिक्षा दे रही है, बल्कि जीवन के महत्वपूर्ण पहलुओं के बारे में भी उनका मार्गदर्शन कर रही है।
Published By : Sakshi Bansal
पब्लिश्ड 3 January 2025 at 12:02 IST