अपडेटेड 11 July 2025 at 15:05 IST

Asha Bhosle Death Rumour: आशा भोसले के निधन की खबर पर बेटे आनंद का आया रिएक्शन, जानिए क्या कहा

Asha Bhosle: लीजेंड्री सिंगर आशा भोसले की मौत को लेकर हाल ही में सोशल मीडिया पर झूठी अफवाहें फैलने लगीं जिसपर अब उनके बेटे आनंद भोसले ने रिएक्ट किया है।

Asha Bhosle | Image: Instagram

Asha Bhosle: लीजेंड्री सिंगिंग स्टार आशा भोसले की मौत को लेकर हाल ही में सोशल मीडिया पर झूठी अफवाहें फैलने लगी थीं जिसने उनके करोड़ों चाहनेवालों को उदास कर दिया। हालांकि, ये खबरें एकदम फर्जी हैं और आशा एकदम ठीक हैं। उनके बेटे आनंद भोसले ने अपनी मां की मौत की अफवाहों पर रिएक्ट करते हुए इन्हें झूठा करार दिया।

आनंद भोसले ने सभी से उनकी सेहत को लेकर फैल रही इन झूठी खबरों पर विश्वास न करने को कहा है। आपको बता दें कि आशा भोसले की मौत की अफवाहें सोशल मीडिया पर तब फैलने लगीं जब एक फेसबुक यूजर (शबाना शेख) ने एक पोस्ट शेयर की जिसमें उनकी एक माला पहने तस्वीर थी और उनके निधन की घोषणा करते हुए एक झूठा कैप्शन लिखा था। 

आशा भोसले की मौत की झूठी खबर हुई वायरल

इस फर्जी पोस्ट के साथ कैप्शन में लिखा गया था- "मशहूर गायिका आशा भोसले का निधन - एक संगीत युग का अंत (01 जुलाई 2025)।" जैसे ही ये पोस्ट सामने आया, सोशल मीडिया पर लोगों ने सिंगर को ट्रिब्यूट देना शुरू कर दिया और उनकी तस्वीरें शेयर करते हुए दुख जताने लगे। हालांकि, अब उनके बेटे ने इन खबरों का सच बता दिया है और कहा कि उनकी मां एकदम स्वस्थ हैं।

"सितारे जमीन पर" की स्क्रीनिंग पर पहुंचीं आशा भोसले

आशा भोसले को हाल ही में आमिर खान की फिल्म "सितारे जमीन पर" की स्क्रीनिंग में शिरकत करते हुए देखा गया था। उस इवेंट से एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ था जिसमें आमिर उनके साथ थे और जूही चावला उनके पैर छूकर आशीर्वाद लेती नजर आ रही थीं। इसके बाद सीनियर सिंगर ने जूही को गले से लगा लिया। 

गौरतलब है कि आशा भोसले दिवंगत महान गायिका लता मंगेशकर की बहन हैं। अपनी बहन की तरह आशा ने भी संगीत की दुनिया में एक अलग ही पहचान बनाई है। उन्हें "आओ हुजूर तुमको", "उड़ें जब जब जुल्फें तेरी", "दुनिया में लोगों को", "रंगीला रे" और "पर्दे में रहने दो" जैसे आइकॉनिक गानों के लिए जाना जाता है। 

ये भी पढ़ेंः OTT Release: आर माधवन-फातिमा की 'आप जैसा कोई' ओटीटी पर हुई रिलीज, इन नई फिल्मों-सीरीज ने भी दी दस्तक, देखें पूरी LIST

Published By : Sakshi Bansal

पब्लिश्ड 11 July 2025 at 15:05 IST