अपडेटेड 29 February 2024 at 08:34 IST
Article 370 Day 6 BO: छठे दिन भी कहर बरपा रही यामी गौतम की फिल्म, इस बड़े माइलस्टोन पर नजर
Article 370 Day 6 Box Office Collection: यामी गौतम की फिल्म ‘आर्टिकल 370’ के छठे दिन का कलेक्शन सामने आ गया है जो शानदार है।
Article 370 Day 6 Box Office Collection: यामी गौतम की फिल्म ‘आर्टिकल 370’ का जादू लगभग एक हफ्ते बाद भी बॉक्स ऑफिस पर कायम है। वीकेंड खत्म होने के बाद भले ही नंबर गिर गए हो लेकिन फिर भी आदित्य जंभाले द्वारा निर्देशित फिल्म ने बजट पार कर लिया है और दूसरे वीकेंड तक कमाल दिखा सकती है।
फिल्म में दिखाया गया है कि कैसे जम्मू और कश्मीर से धारा 370 हटाई जाती है। यामी ने फिल्म में एक एजेंट का किरदार निभाया है जिसे एक सीक्रेट मिशन पर घाटी में भेजा जाता है। फिल्म ने अबतक बॉक्स ऑफिस पर करीब 32 करोड़ रुपये कमा लिए हैं और अब 50 करोड़ रुपये के आंकड़े की तरफ दौड़ रही है।
फिल्म ‘आर्टिकल 370’ के छठे दिन का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
आदित्य धर के प्रोडक्शन में बनी फिल्म ने ना केवल लोगों और फिल्म क्रिटिक्स से शानदार रिस्पॉन्स हासिल किया है, बल्कि बॉक्स ऑफिस पर भी कमाल कर रही है। इसने विद्युत जामवाल की फिल्म ‘क्रैक’ को भी काफी पीछे छोड़ दिया है जो फिल्म ‘आर्टिकल 370’ के साथ क्लैश में रिलीज हुई थी।
अब Sacnilk ने फिल्म ‘आर्टिकल 370’ के डे 6 के शुरुआती आंकड़े साझा किए हैं जो ये साबित करते हैं कि फिल्म अभी सिनेमाघरों से जाने वाली नहीं है। पहले सोमवार से ही फिल्म लगातार 3 करोड़ रुपये से ऊपर कमा रही है। फिल्म आर्टिकल 370 ने रिलीज के बाद छठे दिन करीब 3.10 करोड़ रुपये कमाए हैं। इसके बाद फिल्म का टोटल कलेक्शन लगभग 32.55 करोड़ रुपये हो गया है।
दूसरे वीकेंड में कमाल दिखा सकती है फिल्म ‘आर्टिकल 370’
फिल्म ‘आर्टिकल 370’ भले ही विवेक अग्निहोत्री की ‘द कश्मीर फाइल्स’ जैसे बॉक्स ऑफिस पर माइलस्टोन हासिल ना कर रही हो लेकिन जिस तरह यामी गौतम की फिल्म को लोगों से अच्छे रिव्यू मिल रहे हैं, उसे देखते हुए अंदाजा लगाया सकता है कि आने वाले दिनों में फिल्म कमाल दिखा सकती है।
फिल्म ‘आर्टिकल 370’ में यामी गौतम के अलावा प्रियामणि और अरुण गोविल ने भी अहम किरदार निभाया है। ट्रेड ऐनालिस्ट का ऐसा कहना है कि आने वाले दिनों में फिल्म 100 करोड़ रुपये के क्लब में भी एंट्री कर सकती है।
Published By : Sakshi Bansal
पब्लिश्ड 29 February 2024 at 06:46 IST