अपडेटेड 18 September 2024 at 16:19 IST
ये मेरा मंदिर है, आप यहां… जब अरिजीत को बीच में ही रोकना पड़ा कॉन्सर्ट, ऐसा क्या देख लिया था?
Arijit Concert Video: मशहूर प्लेबैक सिंगर अरिजीत सिंह के एक हालिया कॉन्सर्ट का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
Arijit Concert Video: मशहूर प्लेबैक सिंगर अरिजीत सिंह के एक हालिया कॉन्सर्ट का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। सिंगर फिलहाल टूर पर हैं। उन्होंने हाल ही में लंदन में परफॉर्म किया था जहां से कई तस्वीरें और वीडियो सामने आए हैं। ऐसे ही एक वीडियो में दिख रहा है कि कैसे स्टेज पर खाना रखा देख सिंगर अपना कॉन्सर्ट बीच में ही रोक देते हैं।
इस वायरल वीडियो में अरिजीत सिंह को बॉलीवुड फिल्म ‘ऐ दिल है मुश्किल’ का टाइटल ट्रैक गाते हुए देखा जा सकता है। हालांकि, गाना गाते-गाते वो बीच में ही रुक जाते हैं और कुछ ऐसा करते हैं जिसने फैंस का दिल जीत लिया है।
अरिजीत सिंह ने जब बीच में रोका कॉन्सर्ट
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में दिख रहा है कि कैसे अरिजीत सिंह मंच पर गाना गा रहे थे जबकि उन्हें देखने आए लोग उनकी सुरीली आवाज के जादू में खो गए थे। इस बीच, सिंगर देखते हैं कि स्टेज पर कुछ लोगों ने जूठा खाना रखा होता है। अरिजीत ये देखकर अपना गाना रोक देते हैं और खुद ही उस खाने को उठाकर हटा देते हैं।
वीडियो में सिंगर कहते हैं- “मुझे माफ करना, ये स्टेज मेरा मंदिर है और आप यहां खाना नहीं रख सकते”। उनका ये वीडियो अब आग की तरह सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है और लोग अरिजीत के इस जेस्चर की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं।
जब अरिजीत और एड शीरन की गायकी ने बांधा समां
लंदन में फैंस को बड़ा सरप्राइज मिला जब उन्हें एक ही स्टेज पर अरिजीत सिंह और एड शीरन जैसे गायक एक साथ परफॉर्म करते नजर आए। इस हिट कॉन्सर्ट से अरिजीत सिंह ने भी कई सारी तस्वीरें अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर की थी। उन्होंने अपने शो को परफेक्ट टच देने के लिए एड शीरन का आभार जताया है।
Published By : Sakshi Bansal
पब्लिश्ड 18 September 2024 at 16:17 IST