अपडेटेड 11 November 2024 at 23:02 IST
यंग लोगों से भी ज्यादा फिट हैं अर्चना पूरन सिंह की 94 वर्षीय मां, दिखाई 'स्ट्रॉन्ग' झलक
कहते हैं कि बढ़ती उम्र कई शौक को दफन करवा देती है। मगर अभिनेत्री-कॉमेडियन अर्चना पूरन सिंह की 94 वर्षीय मां ने इस बात को भी झूठला दिया है।
कहते हैं कि बढ़ती उम्र कई शौक को दफन करवा देती है। मगर अभिनेत्री-कॉमेडियन अर्चना पूरन सिंह की 94 वर्षीय मां ने इस बात को भी झूठला दिया है। ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ की होस्ट ने सोशल मीडिया पर मां का दिल को छू लेने वाला वीडियो शेयर किया है।
सोशल मीडिया के लोकप्रिय प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर अर्चना पूरन सिंह ने अपनी 94 वर्षीय मां का एक वीडियो शेयर कर खूबसूरत कैप्शन भी दिया। ‘द कपिल शर्मा’ शो की होस्ट ने लिखा “भाग एक मेरी मां 94 की उम्र में भी मजबूत हैं। उन्होंने दिल और स्माइली वाले इमोजी के साथ लिखा हमारे पैरेंट्स कुछ तो सही कर रहे थे जो हम आजकल नहीं करते। लेकिन, आयुष्मान साथी को देखकर लगता है कि मैंने भी कुछ तो सही ही किया है! बचपन में आयुष ने 'नानी' का हाथ पकड़ा, आज तक नहीं छोड़ा। आयुष के लिए उसकी नानी दिल में रहती हैं।"
'कॉमेडी क्वीन' अर्चना पूरन सिंह सोशल मीडिया पर एक्टिव रहती हैं और अक्सर मजेदार पोस्ट शेयर करती रहती हैं। इससे पहले अर्चना सिंह के बेटे आयुष्मान सेठ ने मां का एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें वह फुटवियर आउटलेट में शॉपिंग के दौरान सोती नजर आई थीं।आयुष्मान सेठ ने अपने इंस्टाग्राम पर मां अर्चना की रील को शेयर किया। शेयर किए गए रील में दिखाई दे रहा है कि वह एक फुटवियर आउटलेट में शॉपिंग के बाद सो रही हैं। आयुष्मान ने बताया कि उन्होंने किस तरह से अर्चना से उनके को-स्टार कीकू शारदा और कृष्णा अभिषेक की ओर से बदला लिया।
वीडियो के अंत में नजर आ रहा है कि जब अर्चना सोकर उठती हैं तो वह शरमा जाती हैं और अपना चेहरा छिपा लेती हैं। इससे पहले अर्चना ने 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' की टीम का एक मजेदार वीडियो शेयर किया था, जिसमें सभी कलाकार फ्लाइट में सो रहे थे। तभी एक्ट्रेस वीडियो बना लेती हैं, जिसमें कीकू शारदा खिड़की वाली सीट पर एक फनी पोज में सोते हुए दिखाई देते हैं। उन्होंने वीडियो में कहा "कृष्णा को देखो वह एक बच्चे की तरह सो रहा है। राजीव बहुत अच्छे, ऐसे कौन सोता है।"
उन्होंने वीडियो को शेयर कर कैप्शन में लिखा "टीम के साथ ट्रैवल में मस्ती और सुस्ती। लव यू कीकू शारदा, कृष्णा अभिषेक, राजीव ठाकुर।" बता दें कि द ग्रेट इंडियन कपिल शो में सुनील ग्रोवर और राजीव ठाकुर भी हैं। 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' काफी हद तक कपिल के पिछले शो 'द कपिल शर्मा शो' और 'कॉमेडी नाइट्स विद कपिल' जैसा ही है।
Published By : Sakshi Bansal
पब्लिश्ड 11 November 2024 at 23:02 IST