अपडेटेड 6 January 2024 at 11:36 IST
57 के हुए दो ऑस्कर जीतने वाले AR Rahman, जानिए इनकी जिंदगी से जुड़े दिलचस्प किस्से
A.R. Rahman Birthday: दिग्गज भारतीय संगीतकार एआर रहमान आज अपना 57वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं।
A.R. Rahman Birthday: शनिवार को म्यूजिक इंडस्ट्री के दिग्गज संगीतकार एआर रहमान अपना 57वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रहे हैं। किसी भी फिल्म में जितनी अहमियत फिल्म की कहानी की होती है, उतना ही जरूरी होता है फिल्म के गानों को उम्दा होना। रहमान भारतीय फिल्म इंडस्ट्री के एक ऐसे संगीतकार हैं, जिनका म्यूजिक किसी भी फिल्म की जान बन जाता है।
स्टोरी में आगे पढ़ें…
- एआर रहमान का बर्थडे
- म्यूजिक इंडस्ट्री के हैं बादशाह
- मिल चुके हैं दो ऑस्कर अवॉर्ड
रहमान ने कई सुपरहिट फिल्मों जैसे 'रोजा', 'बॉम्बे', 'ताल', 'जोधा अकबर', 'रंग दे बसंती', 'स्वदेस', 'रॉकस्टार' में अपने बेहतरीन संगीत के जरिए लोगों का दिल जीता है। ऐसे में चलिए जान लेते हैं इस दिग्गज संगीतकार की जिंदगी से जुड़े कुछ खास किस्सों के बारे में।
एआर रहमान से पहले ये था नाम
एआर रहमान के नाम के पीछे की कहानी काफी दिलचस्प है। दरअसल, रहमान का जन्म एक हिन्दू परिवार में हुआ था, उनका नाम दिलीप रखा गया था। लेकिन 23 साल की उम्र में रहमान ने इस्लाम कबूल कर लिया था, जिसके बाद उनका नाम 'अल्लाह रखा रहमान' रखा गया। जिसे शॉर्ट में एआर रहमान से पहचान मिली।
दो ऑस्कर अवॉर्ड के विजेता
फिल्म 'स्लमडॉग मिलियनेयर' में बेहतरीन म्यूजिक देने के लिए एआर रहमान ने एक नहीं बल्कि दो 2 ऑस्कर अवॉर्ड अपने नाम किए थे।
रहमान के नाम कनाडा की एक सड़क
कनाडा के मार्खम (ओंटारियो) में एक सड़क का नाम रहमान के नाम पर रखा गया है। जी हां आपने बिल्कुल सही पढ़ा। इस सड़क का नाम 'अल्लाह रखा रहमान स्ट्रीट' रखा गया है। जिसका उद्घाटन साल 2017 में किया गया था।
राष्ट्रीय पुरस्कार जीते छह बार
एआर रहमान को बेहतरीन संगीत के लिए छह बार नेशनल अवॉर्ड से नवाजा जा चुका है। उन्हें फिल्म 'रोजा', 'मीनसारा कनावु', 'लगान', 'कन्नथिल मुथामित्त (Kannathil Muthamittal), 'कात्रु वेलियिदाई' (Kaatru Veliyidai) और 'मॉम' के लिए ये पुरस्कार मिला था।
Published By : Ravindra Singh
पब्लिश्ड 6 January 2024 at 09:45 IST