अपडेटेड 21 November 2024 at 16:05 IST
मोहिनी की वजह से हुआ एआर रहमान-सायरा का तलाक? वकील ने खोला राज! एलिमनी पर क्या कहा
AR Rahman Divorce: एआर रहमान और उनकी पत्नी सायरा बानो की वकील ने खुलासा किया है कि क्या उनके तलाक का मोहिनी डे से कनेक्शन है या नहीं।
AR Rahman Divorce: पॉपुलर कंपोजर एआर रहमान और उनकी पत्नी सायरा बानो (Saira Banu) ने शादी के 29 साल बाद तलाक लेने का फैसला कर लिया है। उसके कुछ घंटे बाद ही रहमान की टीम मेंबर मोहिनी डे (Mohini Dey) ने भी अपने पति मार्क से सेपरेशन अनाउंस कर दिया। ऐसे में फैंस सवाल करने लगे कि क्या दोनों के बीच कोई कनेक्शन है। हालांकि, सायरा की वकील ने इन अफवाहों को खारिज कर दिया।
रहमान और सायरा की वकील वंदना शाह ने रिपब्लिक टीवी से एक्सक्लूसिव बातचीत में उनके तलाक और मोहिनी से कनेक्शन को लेकर बात की। साथ ही उन्होंने ये भी खुलासा किया कि तलाक के बाद सायरा बानो ने कितनी एलिमनी ली है।
एआर रहमान के तलाक का मोहिनी डे से कनेक्शन?
एआर रहमान के तलाक का मोहिनी डे से कनेक्शन होने के सवाल पर वंदना शाह ने कहा- “ऐसा बिल्कुल भी नहीं है। दोनों के तलाक का आपस में कोई लिंक नहीं है। सायरा और रहमान ने खुद से ये फैसला लिया है”। उन्होंने आगे कहा कि दोनों अपनी मर्जी से अलग हुए हैं और फाइनल सेटलमेंट को लेकर अभी तक कुछ भी तय नहीं हुआ है।
वकील ने आगे अपने स्टेटमेंट को लेकर भी बात की जिसमें लिखा था कि कंपोजर और उनकी पत्नी के रिश्ते में काफी दर्द और पीड़ा थी जिसके कारण ये फैसला लिया गया। इस पर बात करते हुए शाह ने कहा कि तलाक दोनों के लिए ही काफी दर्द भरा था। जब शादी खत्म होती है तो ये काफी मुश्किल फैसला होता है। तलाक को लेकर कोई खुश नहीं होता। शादी में सायरा ने काफी उतार-चढ़ाव देखे हैं।
रहमान और सायरा का क्यों हुआ तलाक?
हालांकि, शाह ने रहमान और सायरा के तलाक के पीछे की वजह का खुलासा नहीं किया और कहा कि उन्हें बताने का हक नहीं है। उन्होंने ये जरूर कहा कि रहमान प्रोटेक्टिव हस्बैंड थे और बानो अच्छी पत्नी थीं और दोनों अलग होकर भी बेहतर जिंदगी जीना चाहते हैं।
दोनों आखिरी बार अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी में साथ नजर आए थे। वंदना ने कहा कि दोनों ही सच्चे थे और उनकी शादी कोई दिखावा नहीं थी।
Published By : Sakshi Bansal
पब्लिश्ड 21 November 2024 at 16:05 IST