अपडेटेड 30 May 2024 at 07:06 IST
अपारशक्ति खुराना ने लव सॉन्ग 'जरूर' के लिए सैवी काहलों के साथ बनाई जोड़ी
Aparshakti Khurana: अपारशक्ति खुराना ने लव सॉन्ग 'जरूर' के लिए सैवी काहलों के साथ जोड़ी बनाई है।
Aparshakti Khurana: एक अभिनेता के अलावा अपने गीतों से दर्शकों का दिल जीतने वाले अपारशक्ति खुराना ने ‘अपा फेर मिलांगे’ फेम सिंगर-कंपोजर सैवी काहलों के साथ नए प्रेम गीत 'जरूर' के लिए काम किया है।
अपारशक्ति खुराना ने बताया कि इस ट्रैक ने उन्हें एक कलाकार के रूप में नए आयाम तलाशने का मौका दिया है।
भावपूर्ण गीत 'जरुर' को सैवी काहलों ने लिखा और संगीतबद्ध किया है। इसमें अपारशक्ति खुराना ने भी अपनी मधुर आवाज दी है। यह गाना कुछ मीठी-कड़वी यादों को समेटे हुए है। 'जरूर' के बोल खुद को फिर से खोजने की ताकत देते हैं।
सिंगर-कंपोजर सैवी काहलों के साथ इस गाने में सहयोग को लेकर गायक-अभिनेता अपारशक्ति ने कहा, ''इस गाने पर सैवी के साथ काम करने का अनुभव बेहद संतोषजनक रहा। इस गाने के जरिए मुझे एक कलाकार के रूप में नए आयाम तलाशने का मौका मिला।''
'बल्ले नी बल्ले' और 'कुड़िये नी' के लिए मशहूर अपारशक्ति ने बताया, ''जब यह गाना मैंने पहली बार सुना तो मुझे इससे एक अलग ही तरह का जुड़ाव महसूस हुआ। मुझे यकीन है कि यह गाना सुनने वाले लोग इसके हर एक नोट के साथ अपने आप को जुड़ा हुआ महसूस करेंगे।
अपने वायरल ट्रैक ‘अपा फेर मिलांगे के लिए मशहूर सिंगर-कंपोजर सैवी काहलों ने कहा, ''अपारशक्ति के साथ 'जरुर' बनाना एक भावनाओं का बवंडर रहा है। उनके गायन ने इस ट्रैक की भावना को और बढ़ा दिया है।"
सैवी ने आगे कहा, "हमारा यह गाना उन सभी से जुड़ता है, जिन्हें कभी अपने अतीत को अलविदा कहना पड़ा है।''
अपारशक्ति ने 'धोखा: राउंड डी कॉर्नर', 'स्ट्रीट डांसर', 'लुका छुपी' और 'बद्रीनाथ की दुल्हनिया' जैसी फिल्मों में काम किया है। उनकी अगली फिल्म 'स्त्री 2' पाइपलाइन में है।
खुराना ने 2016 की फिल्म दंगल से अपने अभिनय करियर की शुरुआत की थी। इस फिल्म में महावीर सिंह फोगाट की कहानी दिखाई गई है कि कैसे उन्होंने अपनी बेटियों को पहलवानी के नए मुकाम तक पहुंचाया। इस फिल्म में आमिर खान ने महावीर की भूमिका निभाई थी। वहीं फातिमा सना शेख और सान्या मल्होत्रा ने आमिर खान की बेटियों का किरदार निभाया। इसमें अपारशक्ति खुराना ने महावीर के भतीजे ओंकार की भूमिका में थे।
18 नवंबर 1987 जन्मे अपारशक्ति खुराना, अभिनेता आयुष्मान खुराना के छोटे भाई हैं।
Published By : Kajal .
पब्लिश्ड 30 May 2024 at 07:06 IST