अपडेटेड 19 November 2022 at 14:57 IST

फैमिली ट्रिप पर उत्तराखंड पहुंचे अनुष्का-विराट; फैंस के बीच घिरा दिखा कपल, फोटोज वायरल

Anushka Sharma-Virat Kohli: बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा और इंडियन क्रिकेट टीम के बल्लेबाज विराट कोहली चर्चित कपल में से एक हैं।

PC: Twitter/@KohliSensation | Image: self

Anushka Sharma-Virat Kohli: बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा और इंडियन क्रिकेट टीम के बल्लेबाज विराट कोहली चर्चित कपल में से एक हैं। दोनों को फैंस बेहद पसंद करते है और खूब प्यार लुटाते हैं। टी20 वर्ल्ड कप से लौटे कोहली इन दिनों अपनी फैमिली के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड कर रहें हैं। ऐसे में विराट फैमिली के साथ उत्तराखंड के आश्रम और कई मंदिरों में दर्शन के लिए पहुंचे। 

कपल ने अपने इस ट्रिप की जानकारी भले ही शेयर न की हो लेकिन उनके फैंस ने सोशल मीडिया पर कुछ झलकें शेयर की है। इस बीच ये फोटोज वायरल हो गईं, जिसमें विराट कोहली, अनुष्का शर्मा और वामिका नजर आ रहें हैं। 

विराट और अनुष्का के फैंस ने अपने फेवरेट स्टार के साथ ली फोटोज शेयर की और कैप्शन में लिखा, नैनीताल के ककड़ी घाट में विरूष्का ने फैंस के साथ फोटोज क्लिक कीं। 

नैनीताल की वादियों में घूमने पहुंचे कपल फोटोज में ऑटोग्राफ देते और जमीन पर बैठे नजर आ रहें हैं। इसके अलावा उन्हें फैंस के साथ पेड़ के नीचे बैठे फोटोज क्लिक कराते हुए भी देखा जा सकता है। फोटोज में दोनों प्यारी सी स्माइल के साथ पोज दे रहें हैं। 

फोटोज के मुताबिक, कपल ने उत्तराखंड के लोगों में कंबल भी बांटे। एएनआई की रिपोर्ट्स के मुताबिक, कपल अपनी बेटी वामिका के साथ उत्तराखंड के कैंची धाम पहुंचे थे।  

मालूम हो कि कपल ने ये फैमिली ट्रिप अपने काम से फ्री होने के बाद प्लान किया है। जहां अनुष्का ने अपनी अपकमिंग का शूट रैपअप किया तो वहीं दूसरी ओर विराट भी टी20 वर्ल्ड कप के बाद भारत लौटें हैं।

यह भी पढ़ें: इस क्रिकेटर ने Anushka Sharma को बताया 'फेवरेट'; जानें Virat Kohli के अलावा किसने की तारीफ

Published By : Priyanka Yadav

पब्लिश्ड 19 November 2022 at 13:51 IST