अपडेटेड 11 January 2023 at 15:04 IST
Anushka Sharma-Virat Kohli: 2 साल की हुई अनुष्का और विराट की बेटी Vamika, एक्ट्रेस ने डाली क्यूट फोटो
Anushka Sharma-Virat Kohli: अनुष्का शर्मा और विराट कोहली की बेटी वामिका कोहली (Vamika Kohli) आज 2 साल की हो गई है।
Anushka Sharma-Virat Kohli: अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) और विराट कोहली (Virat Kohli) की बेटी वामिका कोहली (Vamika Kohli) आज यानी 11 जनवरी को 2 साल की हो गई है। इस मौके पर रब ने बना दी जोड़ी फेम एक्ट्रेस ने अपनी बेटी के साथ एक प्यारी सी फोटो शेयर की है और साथ में एक खूबसूरत कैप्शन लिखा है।
इस फोटो में जीरो फेम एक्ट्रेस को अपनी बेटी को गोद में उठाते हुए देखा जा सकता है। दोनों नेचर के बीच में खेलते हुए नजर आ रहे हैं। इस फोटो को शेयर करते हुए अनुष्का ने कैप्शन में लिखा- ‘दो साल पहले मेरा दिल और खुल गया था’।
अनुष्का शर्मा-विराट कोहली की बेटी वामिका 2 साल की हुई
उनका ये पोस्ट अब वायरल हो गया है और लोग जमकर अपना प्यार लुटा रहे हैं। फैंस लगातार कमेंट्स के जरिए बेबी वामिका को जन्मदिन की बधाई दे रहे हैं। साथ ही कई सेलिब्रिटीज ने भी कमेंट्स के जरिए नन्ही वामिका को बर्थडे विश किया है। हालांकि इस बीच जिसके कमेंट ने सबका ध्यान खींचा, वो था कला फेम एक्ट्रेस तृप्ति डिमरी (Triptii Dimri) का रिएक्शन। गौरतलब है कि बीते कुछ दिनों से ऐसी अफवाहें उड़ रही हैं कि अनुष्का के भाई कर्णेश शर्मा (Karnesh Ssharma) और तृप्ति एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं।
उनके अलावा, पूर्व भारतीय क्रिकेट कप्तान एमएस धोनी (MS Dhoni) की पत्नी साक्षी सिंह ने भी पोस्ट के कमेंट सेक्शन में जाकर रिएक्ट किया है। साथ ही, युजवेंद्र चहल की पत्नी धनाश्री ने लिखा- ‘जन्मदिन मुबारक हो’।
आपको बता दें कि एक दिन पहले टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली ने भी अपने सोशल मीडिया हैंडल पर एक क्यूट फैमिली पिक्चर शेयर की थी। उन्होंने जो फोटो पोस्ट की थी, उसमें वह, उनकी पत्नी अनुष्का और बेटी वामिका समुद्र किनारे चलते हुए नजर आ रहे हैं। इसे शेयर करते हुए किंग कोहली ने कैप्शन में लिखा- “रब्बा तूने इतनी मेहरबानियां बख्शी हैं, तुझसे और कुछ नहीं चाहिए। बस तेरा शुक्रिया अदा करना चाहता हूं।”
गौरतलब है कि विराट और अनुष्का ने 2017 में शादी रचाई थी। फिर 11 जनवरी 2021 को उनकी जिंदगी में उनकी पहली संतान वामिका आई।
ये भी पढ़ेंः Bhool Bhulaiyaa 3: भूषण कुमार ने बताया कब रिलीज होगा तीसरा पार्ट, लीड एक्टर के बारे में भी दी जानकारी
Published By : Sakshi Bansal
पब्लिश्ड 11 January 2023 at 15:00 IST