अपडेटेड 23 March 2025 at 17:39 IST

अनुष्का रंजन ने पति आदित्य सील को बताया ‘लव ऑफ लाइफ’, शेयर की रोमांटिक फोटोज

मुंबई, 23 मार्च (आईएएनएस)। अभिनेत्री अनुष्का रंजन ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो मोंटाज शेयर कर बताया कि अभिनेता-पति आदित्य सील का 37वां जन्मदिन उन्होंने कैसे मनाया। रंजन ने कहा कि सील के बिना उनका जीवन अधूरा है।

Anushka Ranjan- Aditya Seal | Image: IANS

Anushka Ranjan- Aditya Seal: अभिनेत्री अनुष्का रंजन ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो मोंटाज शेयर कर बताया कि अभिनेता-पति आदित्य सील का 37वां जन्मदिन उन्होंने कैसे मनाया। रंजन ने कहा कि सील के बिना उनका जीवन अधूरा है।

इंस्टाग्राम पर अभिनेत्री अनुष्का रंजन ने कैप्शन में अपने दिल की बात कही, उन्होंने लिखा, “मैंने पिछले 72 घंटे अपने प्यार आदित्य सील के जन्मदिन का जश्न मनाते हुए बिताए।“

आदित्य की तारीफ करते हुए अनुष्का ने आगे लिखा, “आदित्य मेरे हर सपने और इच्छा पूरी करने में लगा रहता है और मैं आज इस (जन्मदिन) मौके पर बस यह बताना चाहती हूं कि मेरा जीवन तुम्हारे और तुम्हारे खूबसूरत दिल के बिना अधूरा है। तुम पिछले 7 सालों से मेरे प्यार और सहारे का स्तंभ रहे हो। मैं हमारे आने वाले बेहतरीन समय को लेकर उत्साहित हूं। तुम जादू हो, प्यार हो, जिंदगी हो और मेरा सब कुछ हो! मैं तुमसे बहुत प्यार करती हूं।"

शेयर किए गए क्लिप की शुरुआत आदित्य से होती है, जो अनुष्का के साथ ड्राइव का आनंद लेते नजर आए। इसके बाद दोनों रेस्टोरेंट में स्वादिष्ट भोजन का लुत्फ उठाते और सड़कों पर घूमते नजर आए। अनुष्का ने वीडियो के बैकग्राउंड में मार्क-कीज के गाने 'माई स्वीट बेबी' को भी जोड़ा। पोस्ट पर प्रतिक्रिया देते हुए आदित्य ने कमेंट सेक्शन में लिखा, "मुझे यह पसंद है... लेकिन तुम ज्यादा पसंद हो।"

बता दें, अनुष्का और आदित्य की मुलाकात एक कार्यक्रम के दौरान हुई थी। दोनों के बीच दोस्ती हुई और फिर दोस्ती प्यार में बदल गई। जानकारी के अनुसार, आदित्य ने अनुष्का को पेरिस में प्रपोज किया था। कुछ समय तक एक-दूसरे के साथ रहने के बाद दोनों ने 21 नवंबर, 2021 को मुंबई में शादी कर ली थी।

आदित्य के अभिनय करियर पर नजर डालें तो साल 2002 में आई फिल्म 'एक छोटी सी लव स्टोरी' के साथ शुरुआत की। फिल्म में उनके साथ अभिनेत्री मनीषा कोइराला थीं। इसके बाद वह 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2', 'तुम बिन 2' समेत कई सफल फिल्मों का हिस्सा रहे।

यह भी पढ़ें: जब दंगल में आमिर खान की इस गलती को अमिताभ बच्चन ने पकड़ लिया था, मिस्टर परफेक्शनिस्ट बोले- मुझे इसका पछतावा


 

 

Published By : Ruchi Mehra

पब्लिश्ड 23 March 2025 at 17:39 IST