अपडेटेड 7 December 2024 at 23:10 IST
Vande Bharat से पहली बार Anupam Kher ने किया सफर, बताया कैसा रहा अनुभव
फिल्म इंडस्ट्री के वर्सेटाइल अभिनेता अनुपम खेर ‘वंदे भारत’ में सफर करते नजर आए। अपने सफर की झलक दिखाते हुए ‘विजय 69’ अभिनेता ने बताया कि उनका अनुभव कैसा रहा।
How was Anupam Kher Vande Bharat journey Experience?: फिल्म इंडस्ट्री के वर्सेटाइल अभिनेता अनुपम खेर ‘वंदे भारत’ में सफर करते नजर आए। अपने सफर की झलक दिखाते हुए ‘विजय 69’ अभिनेता ने बताया कि उनका अनुभव शानदार रहा।
ऑफिशियल इंस्टाग्राम के स्टोरी सेक्शन पर अभिनेता ने दो शॉर्ट वीडियो शेयर कर फैंस को बताया कि उनका ट्रेन में सफर करने का अनुभव बढ़िया रहा। खेर का पहला वीडियो विंडो के पास का है, जिसे उन्होंने रेल मंत्रालय पर टैग करते हुए कैप्शन में लिखा, “वंदे भारत अनुभव” कैप्शन के साथ उन्होंने ‘हार्ट आई’ और ‘कर दिखाया’ इमोजी भी साथ में लगाया। दूसरी वीडियो में अभिनेता रेल मंत्रालय को धन्यवाद देते नजर आए।
अनुपम खेर का सोशल मीडिया से गहरा रिश्ता है। पर्सनल हो या प्रोफेशनल अभिनेता हर तरह के पोस्ट को फैंस के साथ खुलकर शेयर करते नजर आते हैं। यहां तक की जब उनकी कोई फिल्म रिलीज होने को होती है तो वह पल-पल के अपडेट भी शेयर करते रहते हैं। इसी कड़ी में उन्होंने अपने एक हालिया पोस्ट में बताया था कि 'विजय 69' के लिए उन्हें बदलाव की जरूरत थी, जिसे उन्होंने कर दिखाया और तीन महीने के अंदर अपना काफी वजन घटा लिया।
सोशल मीडिया पर एक वीडियो मोंटाज शेयर कर अभिनेता ने लिखा था, “अपने कंफर्ट जोन से बाहर निकलने के बाद ही आप बदलाव ला सकते हैं। मैं जिस विशेष भूमिका को निभाने की तैयारी में था, उसके लिए मुझे सात किलो वजन कम करने की जरूरत थी और वजन कम करने में मुझे तीन महीने लग गए।"
"खाने का शौकीन होने के कारण मैंने कभी नहीं सोचा था कि मैं ऐसा कर पाऊंगा। मैंने यह भी नहीं सोचा था कि ‘कुछ भी हो सकता है’ ऐसा कह पाऊंगा। जय हो!” शेयर किए गए वीडियो मोंटाज में अनुपम खेर फिल्म के लिए अपने बढ़े वजन की तस्वीर दिखाते नजर आए। साथ में उनके ट्रेनर भी हैं।
अनुपम खेर की ‘विजय 69’ हाल ही में नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई, जो कि सफल रही और फिल्म को दर्शकों से प्यार मिल रहा है। 'विजय 69' में शानदार एक्टिंग के बाद खेर अब निर्देशन की दुनिया में वापसी करने जा रहे हैं। हाल ही में खेर ने सोनू निगम, कीरावन के साथ एक तस्वीर शेयर कर प्रशंसकों को इसकी जानकारी दी थी। अनुपम खेर अपकमिंग प्रोजेक्ट 'तन्वी द ग्रेट' के साथ निर्देशन में वापसी करने को तैयार हैं। इससे पहले खेर ने साल 2002 में आई मल्टी स्टारर 'ओम जय जगदीश' का निर्देशन किया था। कोरियोग्राफर कृति महेश और 'जवान' के एक्शन निर्देशक सुनील रोड्रिग्स भी अनुपम खेर की 'तन्वी द ग्रेट' क्रू का हिस्सा हैं।
Published By : Sadhna Mishra
पब्लिश्ड 7 December 2024 at 23:10 IST