अपडेटेड 26 November 2024 at 13:18 IST
गुलजार से मिलकर खिल उठा अनुपम खेर का दिल और दिमाग, बोले- 'शख्सियत ही ऐसी है'
फिल्म इंडस्ट्री के मंझे हुए कलाकार अनुपम खेर ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर कर बॉलीवुड के मशहूर गीतकार गुलजार की तारीफ की है। उन्होंने पोस्ट में बताया कि वह गुलजार से मुलाकात कर तरोताजा महसूस कर रहे हैं।
फिल्म इंडस्ट्री के मंझे हुए कलाकार अनुपम खेर ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर कर बॉलीवुड के मशहूर गीतकार गुलजार की तारीफ की है। उन्होंने पोस्ट में बताया कि वह गुलजार से मुलाकात कर तरोताजा महसूस कर रहे हैं।
इंस्टाग्राम पर गुलजार के साथ एक पोस्ट शेयर कर ‘विजय 69’ अभिनेता अनुपम खेर ने कैप्शन में गुलजार की लोकप्रिय कविता का जिक्र किया। उन्होंने खूबसूरत पंक्तियां लिखीं, “खुली किताब के सफ्हे उलटते रहते हैं, हवा चले ना चले दिन पलटते रहते हैं। कल एयरपोर्ट पर गुलजार साहब से मिलकर दिल, दिमाग और रूह, सब खिल उठे। उनकी शख्सियत ही कुछ ऐसी है।"
अभिनेता ने पोस्ट के अंत में गुलजार का आभार जताते हुए कहा, “आपके प्यार और हौसला अफजाई के लिए बहुत-बहुत शुक्रिया गुलजार साहब। प्रभु आपको लंबी और स्वस्थ आयु प्रदान करें!”
इससे पहले अनुपम खेर ने गोवा में चल रहे 55वें भारतीय अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में शिरकत की, जहां वह मास्टर क्लास में शामिल हुए और सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर कर फॉलोअर्स को झलक दिखाई। इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर कर खेर ने कैप्शन में लिखा, “कल आईएफएफआई में मेरे मास्टर क्लास के बाद दर्शकों में से किसी महाशय ने ‘एक्टिंग के जंगल में शेर रहते हैं, सुना है उसे अनुपम खेर कहते हैं’ फरमाया! जय हो! मजा आया और अच्छा लगा! कुछ भी हो सकता है!” इसके साथ अभिनेता ने हैशटैग के साथ लिखा धन्यवाद, असफलता की शक्ति।
वीडियो में अभिनेता को अपने सामने मंच पर देखकर दर्शकों की भीड़ तालियां बजाती नजर आ रही है। 'विजय 69' में शानदार एक्टिंग के बाद अब अनुपम खेर अपकमिंग प्रोजेक्ट 'तन्वी द ग्रेट' के साथ निर्देशन में वापसी करने को तैयार हैं। इससे पहले खेर ने साल 2002 में आई फिल्म 'ओम जय जगदीश' का निर्देशन किया था। राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता कोरियोग्राफर कृति महेश और 'जवान' के एक्शन निर्देशक सुनील रोड्रिग्स भी अनुपम खेर की 'तन्वी द ग्रेट' क्रू का हिस्सा हैं। 'तन्वी द ग्रेट' का निर्माण भी अनुपम खेर स्टूडियो द्वारा किया जा रहा है।
Published By : Sakshi Bansal
पब्लिश्ड 26 November 2024 at 13:18 IST