अपडेटेड 25 March 2025 at 14:55 IST
“मेरे दोस्त मुझे बूढ़ा होने नहीं देते!”- Anupam Kher ने दोस्तों को समर्पित की कविता, वीडियो में दिखा अलग अंदाज
Anupam Kher: बॉलीवुड के सीनियर एक्टर अनुपम खेर ने एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वो अपने दोस्तों को समर्पित एक कविता सुनाते नजर आ रहे हैं।
Anupam Kher: बॉलीवुड के सीनियर एक्टर अनुपम खेर को सोशल मीडिया के जरिए अपने फैंस के साथ रूबरू होना काफी पसंद है। वो आए दिन कुछ ना कुछ यूनिक और कैंडिड तस्वीरें या वीडियो शेयर करते रहते हैं जो फैंस को काफी पसंद भी आते हैं। इस बार, अनुपम खेर ने एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वो अपने दोस्तों को समर्पित एक कविता सुनाते नजर आ रहे हैं।
70 साल के अनुपम खेर आज भी एक्टिव होकर फिल्म इंडस्ट्री में काम कर रहे हैं। वो एक समय पर कई प्रोजेक्ट्स पर काम करते हैं। खेर ने बीते कई सालों में अपने किरदारों के साथ एक्सपेरिमेंट किए हैं जो दर्शकों ने पसंद भी किए हैं। अब एक्टर ने आखिरकार इस उम्र में भी इतनी एनर्जी और ताजगी का सीक्रेट बता दिया है।
अनुपम खेर ने दोस्तों को समर्पित की एक कविता
अनुपम खेर ने कुछ घंटे पहले अपने सोशल मीडिया हैंडल पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वो एक कविता सुनाते नजर आ रहे हैं। ये कविता खासतौर पर उनके करीबी दोस्तों के लिए है। इस कविता का शीर्षक है- “मेरे दोस्त मुझे बूढ़ा होने नहीं देते!”
एक्टर आगे कविता पढ़ते हुए कहते हैं- "मेरे दोस्त मुझे बूढ़ा होने नहीं देते, होते हैं मेरे आसपास ही कहीं, मुझे समझते और समझाते रहते हैं, दुखी होता हूं तो रोने नहीं देते। मेरे दोस्त मुझे बूढ़ा होने नहीं देते"।
डीडीएलजे फेम एक्टर ने इस वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा- “मेरे दोस्त मुझे बूढ़ा होने नहीं देते!” मुझे ये पंक्तियां बेहद पसंद आईं। उम्मीद करता हूं कि आपको भी आएंगीं। सुनिए, मजा लीजिए और शेयर करिए! जय हो!
अनुपम खेर की फिल्में
अनुपम खेर आखिरी बार कंगना रनौत की फिल्म ‘इमरजेंसी’ में नजर आए थे। इस फिल्म में भारत की पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की जीवनी दिखाई गई थी जिनका किरदार कंगना रनौत ने निभाया था। वहीं खेर को राजनेता जयप्रकाश नारायण के किरदार में देखा गया।
Published By : Sakshi Bansal
पब्लिश्ड 25 March 2025 at 14:55 IST