अपडेटेड 8 March 2024 at 11:42 IST

Article 370: मध्य प्रदेश में टैक्स फ्री हुई फिल्म, CM मोहन बोले- कड़वा सच जानने के लिए जरूर देखें

Article 370: मध्य प्रदेश सरकार ने हाल ही में रिलीज हुई फिल्म "आर्टिकल 370" को बृहस्पतिवार को कर मुक्त घोषित कर दिया।

Follow :  
×

Share


आर्टिकल 370 | Image: Youtube

Article 370: मध्य प्रदेश सरकार ने हाल ही में रिलीज हुई फिल्म "आर्टिकल 370" को बृहस्पतिवार को कर मुक्त घोषित कर दिया।

मुख्यमंत्री मोहन यादव ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर लिखा, “राज्य के निवासियों के अनुच्छेद 370 की कड़वी सच्चाई जानने के लिए, हमने फिल्म आर्टिकल 370 को मध्य प्रदेश में कर मुक्त करने का फैसला किया है।”

यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अनुच्छेद 370 का कलंक हटाकर जम्मू-कश्मीर में विकास की अपार संभावनाओं के द्वार खोल दिए हैं।

प्रदेश के नागरिक "आर्टिकल 370" की कड़वी हकीकत को जान सकें, इसके लिए हमनें फिल्म "Article 370" को मध्यप्रदेश में टैक्स फ्री करने का निर्णय लिया है।

आदरणीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी ने जम्मू-कश्मीर से "आर्टिकल 370" के कलंक को हटा कर जम्मू-कश्मीर में विकास की अपार…

— Dr Mohan Yadav (Modi Ka Parivar) (@DrMohanYadav51)

उन्होंने कहा, “यह फिल्म जम्मू-कश्मीर के अतीत और वर्तमान परिस्थितियों को करीब से समझने का मौका देती है।”

(PTI की इस खबर में सिर्फ हेडिंग में बदलाव किया है)

Published By : Sakshi Bansal

पब्लिश्ड 8 March 2024 at 08:17 IST