अपडेटेड 28 November 2023 at 14:33 IST
Animal की धूम के बीच राजामौली का रणबीर से सवाल, आप किसे चुनेंगे- मुझे या संदीप रेड्डी? दिया ये जवाब
Ranbir Will Choose SS Rajamouli or Sandeep Vanga: रणबीर कपूर ने बताया कि वो एस एस राजामौली और संदीप रेड्डी वांगा में से किसे चुनेंगे।
Ranbir on SS Rajamouli or Sandeep Vanga: रणबीर कपूर इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'एनिमल' के प्रमोशन में जुटे हुए हैं। इस बीच रश्मिका मंदाना, बॉबी देओल, अनिल कपूर समेत पूरी टीम हैदराबाद पहुंचीं थी। 'एनिमल' के प्री-रिलीज इवेंट में साउथ सुपरस्टार महेश बाबू और एसएस राजामौली बतौर चीफ गेस्ट शामिल हुए। इस दौरान डायरेक्टर ने ब्रह्मास्त्र फेम स्टार से कुछ ऐसी बात पूछी जो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।
खबर में आगे पढ़ें...
- एनिमल प्री-रिलीज इवेंट में पहुंचे राजामौली
- एस एस राजामौली ने रणबीर से किया डायरेक्टर चुनने का सवाल
- रणबीर का जवाब इंटरनेट पर खूब हो रहा वायरल
दरअसल, इवेंट में एसएस राजामौली ने रणबीर कपूर के काम तारीफों के पुल बांधे। साथ ही उन्होंने जग्गा जासूस स्टार को अपना फेवरेट बताया। इसी बीच बाहुबली डायरेक्टर ने उनसे सवाल कर पूछा- अगर रणबीर सिर्फ एक ही फिल्म कर पाते तो वो संदीप रेड्डी वांगा और एसएस राजामौली में से किसे चुनते?
रणबीर कपूर ने राजामौली को छोड़ संदीप रेड्डी को चुना
इस पर पहले तो एक्टर जवाब देने में थोड़ा हिचकिचाए। फिर उन्होंने बड़ी ही ईमानदारी से जवाब देते हुए कहा-
'मैं संदीप रेड्डी वांगा सर को बहुत प्यार करता हूं। मैं ईमानदार एक्टर हूं और मैं संदीप रेड्डी वांगा सर को चुनना चाहूंगा। ऐसा इसलिए क्योंकि वो मेरी अपकमिंग फिल्म के डायरेक्टर हैं।'
रणबीर कपूर के ईमानदारी से दिए जवाब के बाद वहां मौजूद पब्लिक ने तालियों की गड़गड़ाहट से उनकी सराहना की।
राजामौली ने रणबीर कपूर को बताया अपना फेवरेट एक्टर
फिल्म प्रोड्यूसर एसएस राजामौली ने इस मौके पर कहा कि मैं बिना किसी झिझक के मैं कह सकता हूं कि रणबीर कपूर मेरे फेवरेट एक्टर हैं। उन्होंने आगे कहा कि मैं चाहता हूं कि रणबीर कपूर इंडस्ट्री में टॉप पर रहें। इसके अलावा एक और वीडियो सामने आया था जिसमें 'ऐ दिल है मुश्किल' स्टार एस एस राजामौली का पैर छूकर आशीर्वाद लेते दिखे। उनके इस जेस्चर ने सभी का दिल जीत लिया।
1 दिसंबर को रिलीज होगी एनिमल
बता दें कि एनिमल की रिलीज को महज 3 दिन बाकी रह गए हैं। इसकी एडवांस बुकिंग भी शुरू हो चुकी है। सचनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक सभी भाषाओं में अब तक 2 लाख 99 हजार 86 टिकट बिक चुकी हैं। इसी के साथ एनिमल एडवांस बुकिंग में 6. 42 करोड़ का कलेक्शन किया है। अब देखना दिलचस्प होगा कि सिनेमाघरों में दस्तक देने के बाद फिल्म कोई रिकॉर्ड बना पाती है या नहीं।
Published By : Priyanka Yadav
पब्लिश्ड 28 November 2023 at 14:32 IST
