अपडेटेड 4 November 2024 at 14:56 IST
अनिल कपूर ने की अनुपम खेर की जमकर तारीफ, 'विजय 69' को बताया दिल से जवान लड़का
फिल्म जगत के वर्सेटाइल अभिनेता अनुपम खेर एक से बढ़कर एक शानदार फिल्मों के बाद अब "विजय69" के रूप में प्रशंसकों को कुछ नया देने के लिए तैयार हैं। इस बीच "मिस्टर इंडिया" अनिल कपूर ने एक पोस्ट शेयर कर उनकी जमकर तारीफ की है।
फिल्म जगत के वर्सेटाइल अभिनेता अनुपम खेर एक से बढ़कर एक शानदार फिल्मों के बाद अब "विजय69" के रूप में प्रशंसकों को कुछ नया देने के लिए तैयार हैं। इस बीच "मिस्टर इंडिया" अनिल कपूर ने एक पोस्ट शेयर कर उनकी जमकर तारीफ की है।
अनिल कपूर ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर अनुपम खेर के साथ तस्वीरों की सीरीज शेयर कर कैप्शन में लिखा, "वह (अनुपम) कुछ भी कर सकते हैं। एक हिंदी मीडियम का लड़का हॉलीवुड में अपनी पहचान बनाने में कामयाब रहा, यह उसकी पहचान बनाने की भूख का प्रमाण है। अनुपम ने अपने काम से अपने परिवार को गौरवान्वित किया है और मैं उनके साथ काम करने और उन्हें व्यक्तिगत रूप से जानने के लिए खुद को बेहद भाग्यशाली मानता हूं।"
"मिस्टर इंडिया" ने आगे लिखा, "69 साल की उम्र में अनुपम दिल से एक युवा लड़के हैं और मेरा विश्वास करें, मैं इस बात की गारंटी दे सकता हूं कि वह जिम में भी खुद को आगे बढ़ा सकते हैं। "विजय 69" के लिए शुभकामनाएं अनुपम खेर.. सिनेमा में आपके 40 साल पूरे होने का जश्न मनाकर, पूरी इंडस्ट्री आपको सलाम कर रही है। हम आपसे प्यार करते हैं।"
फिल्म जगत में दोस्ती की बात की जाए तो उस लिस्ट में अनिल कपूर और अनुपम खेर का भी खास नाम है। खेर अपनी आने वाली फिल्म 'विजय 69' की रिलीज को लेकर बेहद उत्साहित हैं। इससे पहले उन्होंने एक पोस्ट शेयर कर फिल्म ‘विजय 69’ को अपनी मां को समर्पित किया था। इस दौरान अभिनेता ने बताया था कि उनकी मां दुलारी साहस की प्रतीक हैं। 'विजय 69' 8 नवंबर को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने के लिए तैयार है।
इस बीच अनिल कपूर के वर्कफ्रंट की बात करें तो वह अपनी अपकमिंग फिल्म "सूबेदार" की शूटिंग में व्यस्त हैं। सुरेश त्रिवेणी द्वारा निर्देशित फिल्म "सूबेदार" विक्रम मल्होत्रा, अनिल कपूर और सुरेश त्रिवेणी द्वारा निर्मित है। फिल्म की कहानी को सुरेश त्रिवेणी और प्रज्वल चंद्रशेखर ने लिखा है। फिल्म के संवाद को सुरेश त्रिवेणी और सौरभ ने लिखा है।
Published By : Sakshi Bansal
पब्लिश्ड 4 November 2024 at 14:56 IST