अपडेटेड 23 December 2025 at 11:31 IST
'तुम हमेशा एक स्टार थे, मुझे तुम पर गर्व है...', अहान पांडे के बर्थडे पर अनीत पड्डा ने लिखा स्पेशल नोट, शेयर की UNSEEN फोटोज
Saiyaara stars Aneet Padda note for Ahaan Panday: सैयारा एक्टर अनीत पड्डा का आज जन्मदिन है। इस खास मौके पर उनकी को-स्टार और खास दोस्त अनीत पड्डा ने उन्हें स्पेशल तरीके से बर्थडे विश किया। सैयारा के कृष और वाणी के बीच रियल लाइफ में ये बॉन्डिंग देख फैंस काफी खुश हैं।
Aneet Padda on Ahaan Panday Birthday: एक्टर अहान पांडे ने पहली ही फिल्म से लोगों के दिलों में अपनी एक अलग जगह बना ली। उनकी और अनीत पड्डा की फिल्म 'सैयारा' लोगों के दिलों को छू गई। आज, 23 दिसंबर को अहान पांडे जन्मदिन मना रहे हैं। वो 28 साल के हो गए हैं। इस खास मौके पर अनीत ने अहान की कुछ अनदेखी तस्वीरें शेयर करते हुए प्यारा-सा नोट लिखकर उन्हें बर्थडे विश किया है। सैयारा के कृष और वाणी के बीच रियल लाइफ में ये बॉन्डिंग देख फैंस काफी खुश हैं।
अनीत ने अहान को जन्मदिन विश करते हुए उनकी ढेर सारी तस्वीरें शेयर की। इसमें उनकी बचपन की फोटो भी शामिल है। इसके अलावा अनीत ने अपने साथ भी एक्टर की कुछ प्यारी फोटोज साझा की है।
अनीत पड्डा का अहान पांडे के लिए स्पेशल नोट
तस्वीरें शेयर करते हुए अनीत पड्डा ने उनके लिए एक प्यारा और स्पेशल नोट भी लिखा। एक्ट्रेस लिखती हैं, "मैंने भविष्य देखा है। मैंने देखा है कि जब तुम जोर से हंसती हो, तो आसपास से गुजरने वाले लोग मुस्कुराते हैं, वे खुद को रोक नहीं पाते। मैंने देखा है कि जब तुम्हारी आंखें किसी बूढ़ी औरत को, जो अपने पौधों को पानी दे रही होती है, अनजाने में देखती हुई सोच में खो जाती हैं, तो दुनिया के रंग बदल जाते हैं। मैंने तुम्हारे नोटपैड में लिखी हुई बातें देखी हैं, जिनमें एक अनोखे दिमाग के विचार हैं, जो दुर्लभ और जादुई हैं।"
अनीत ने आगे लिखा, "तुम्हारे कैमरे के लेंस का बदलना, जो आम चीजों में भी खूबसूरती ढूंढने में जिद करता है। मैंने तुम्हें इतना निस्वार्थ देखा है। मैंने देखा है कि मेरे मम्मी-पापा तुम पर बहुत भरोसा करते हैं, हर वीडियो कॉल पर प्यार से पूछते हैं, "अहाना कैसी हो? ठीक हो ना?" मैंने देखा है कि डीन आंटी हर बार जब उस पोस्टर पर तुम्हारा चेहरा देखती हैं तो रो पड़ती हैं। अपने बेटे की दयालुता, उसकी आत्मा पर गर्व और हैरानी, उस इंसान पर जिसे उन्होंने पाला-पोसा।"
‘मैंने तब भी भविष्य देखा था और अब भी…’
उन्होंने लिखा, "मैंने देखा है कि तुमसे बात करने के बाद किसी अजनबी का दिन बेहतर हो जाता है। मैंने देखा है कि सिक्योरिटी गार्ड ठीक 2 बजे तुम्हारे साथ रोजाना बात करने का इंतजार करता है। मैंने देखा है कि दुनिया रुककर तुम्हें देखती है। तुम हमेशा से एक स्टार थे, दादी हमेशा तुम पर गर्व करती थीं। मैंने तब भी भविष्य देखा था और अब भी देखती हूं। यह सब सच होने वाला है। जन्मदिन मुबारक हो अहान, मुझे हमेशा तुम पर गर्व रहेगा।"
18 जुलाई 2025 को सैयारा सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। बतौर लीड अहान पांडे और अनीत पड्डा दोनों की ये पहली फिल्म थी। फिल्म में अहान पांडे ने कृष कपूर तो अनीत पड्डा ने वाणी बत्रा का किरदार निभाया है। फिल्म में दोनों की जोड़ी को काफी पसंद किया गया।
Published By : Ankur Shrivastava
पब्लिश्ड 23 December 2025 at 11:31 IST