अपडेटेड 25 May 2024 at 17:30 IST

Cannes में बेस्ट एक्ट्रेस का पहली बार भारत के नाम, कौन हैं अनूसया सेनगुप्ता जिन्होंने रचा इतिहास?

Anasuya Sengupta को अवॉर्ड शेमलेस' फिल्म के लिए मिला है, जिसमें वह एक सेक्स वर्कर के रोल में नजर आ रही हैं।

Follow :  
×

Share


अनसूया सेनगुप्ता ने जीता बेस्ट एक्ट्रेस अवॉर्ड | Image: Instagram

Cannes Film Festival 2024: कान्स फिल्म फेस्टिवल 2024 में भारतीय हस्तियों का जलवा देखने को मिल रहा है। कोई इंडियन सेलिब्रिटी रेड कार्पेट पर लाइमलाइट बटोर रहे हैं, तो इस इवेंट में भारतीय फिल्में भी कान्स में धूम मचा रही हैं। इस बीच कान्स फिल्म फेस्टिवल में अनूसया सेनगुप्ता ने इतिहास रच दिया है। वह कान्स में बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड जीतने वाली पहली भारतीय बनी हैं।

जी हां, कोलकाता की रहने वाली एक्ट्रेस अनूसया सेनगुप्ता ने कान में बेस्ट एक्ट्रेस का खिताब अपने नाम किया। अवॉर्ड उन्हें 'शेमलेस' फिल्म के लिए मिला है, जिसमें अनसूया एक सेक्स वर्कर के रोल में नजर आ रही हैं। एक पुलिसवाले को चाकू मारकर वह दिल्ली के वेश्यालय में भाग जाती हैं।

अवॉर्ड जीतने के बाद क्या बोलीं अनसूया?  

अनसूया सेनगुप्ता कान्स फिल्म फेस्टिवल के अन सर्टन रिगार्ड सेगमेंट में बेस्‍ट एक्‍ट्रेस चुनी गई। उन्होंने अपना अवॉर्ड दुनियाभर में समलैंगिक समुदाय और हाशिए पर जिंदगी जीने वाले समुदायों की बहादुरी को डेडिकेट किया। साथ ही अवॉर्ड लेने के बाद अनसूया ने कहा कि सभी के लिए समानता की लड़ाई लड़ने के लिए आपको समलैंगिक होने की जरूरत नहीं। हमें बस बहुत, बहुत सभ्य इंसान होने की जरूरत है।

अनसूया मूल रूप से कोलकाता की रहने वाली हैं। उन्होंने पहले मुंबई में एक प्रोडक्शन डिजाइनर के रूप में अपनी पहचान बनाई। अनसूया ने नेटफ्लिक्स के शो 'मसाबा मसाबा' के सेट को भी डिजाइन किया था।

इस भारतीय फिल्म को मिला 8 मिनट का स्टैडिंग ओवेशन

इस बार का कान्स फिल्म फेस्टिवल भारत के लिए बेहद ही खास है। भारतीय कलाकारों की करीबन 10 फिल्में अवार्ड की लिस्ट में आई हैं। इसमें पायल कपाड़िया की फिल्म 'ऑल वी इमेजिन एज लाइट' भी शामिल है। 'ऑल वी इमेजिन...' 30 सालों में फेस्टिवल के कंपटीशन सेक्शन के लिए क्वालीफाई होने वाली पहली भारतीय फिल्म है। फिल्म की स्क्रीनिंग के बाद आठ मिनट तक स्टैंडिंग ओवेशन दिया गया था। भारतीयों को उम्मीद है कि अनसूया सेनगुप्ता की तरह ही ये फिल्म भी अवार्ड जीतकर इतिहास रचेगी।

यह भी पढ़ें: आज चांद जल्दी निकल गया.. Cannes में प्रीति जिंटा का धमाकेदार कमबैक, इस वजह से वायरल हुआ लुक

Published By : Ruchi Mehra

पब्लिश्ड 25 May 2024 at 17:30 IST